WhatsApp पर बिना ऑनलाइन आए पढ़ें किसी का भी मैसेज, नहीं बदलेगा ‘Last Seen’
किसी का मैसेज पढ़ने के लिए आपको ऑनलाइन नहीं आना पड़ेगा और मैसेज पढ़ने के बाद भी आपका Last Seen नहीं बदलेगा..
वॉट्सऐप बहुत सारे फीचर्स हमारे लिए लाइफ सेवर की तरह काम करते हैं. ब्लू टिक छुपाना हो या लास्ट सीन वॉट्सऐप फीचर्स वक्त आने पर बहुत काम आते हैं. मगर क्या आपको पता है कि आप बिना लास्ट सीन छुपाए किसी का मैसेज आराम से पढ़ सकते हैं. यानी कि किसी का मैसेज पढ़ने के लिए आपको ऑनलाइन नहीं आना पड़ेगा और मैसेज पढ़ने के बाद भी आपका Last Seen नहीं बदलेगा. हैक्स क्वीन की इस वीडियो में देखें कैसे आप बिना ऑनलाइन आए किसी का भी मैसेज आराम से पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको ज़्यादा मेहनत नहीं करनी होगी, क्योंकि ये वॉट्सऐप के एक मौजूदा फीचर के ज़रिए ही किया जा सकता है.
जब भी आपको मैसेज आए तो चैट ओपेन ना करें. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में ऊपर से स्वाइप करके नोटिफिकेशन पैनल ओपेन करें. इसके बाद वॉट्सऐप नोटिफिकेशन को एक्सपैंड करें. वॉट्सऐप नोटिफिकेशन एक्सपैंड करने के बाद आपको ‘Reply’ और ‘Mark as read’ का ऑप्शन दिखेगा. इसमें से आपको Mark As Read पर टैप करना है. इसपर टैप करते ही आपका मैसेज Read हो जाएगा. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि यहां से मैसेज पढ़ने के बाद भी यूज़र का लास्ट सीन(Last Seen) नहीं बदलेगा.
No comments:
Post a Comment