बजट में इनकम टैक्स स्लैब पर हो सकता है ये अहम बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर!
मोदी सरकार की वापसी के बाद अब सबकी नजर जुलाई में आ रहे पूर्ण बजट पर हैं. लेकिन इनकम टैक्स के मोर्चे को लेकर उम्मीद लगाए लोगों को झटका लग सकता है.
मोदी सरकार की वापसी के बाद अब सबकी नजर जुलाई में आ रहे पूर्ण बजट पर है. लेकिन टैक्स के मोर्चे को लेकर उम्मीद लगाए लोगों को झटका लग सकता है. वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जुलाई में पेश होने वाले फुल बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं होगा. रेवेन्यू कलेक्शन में कमी इसकी वजह बनी है. बजट के बाद डायरेक्ट टैक्स पर टास्क फोर्स की रिपोर्ट आएगी. डायरेक्ट टैक्स में फिलहाल बदलाव नहीं किया जाएगा.
बड़ी राहत देने की राह में रोड़ा
राजस्व संग्रह में आई कमी आयकर में बड़ी राहत देने की राह में रोड़ा बन गई है. सरकार डायरेक्ट टैक्स में सुधारों को लेकर फिलहाल हड़बड़ी में नहीं है. हालांकि आम आदमी को राहत के लिए टैक्स के अलावा दूसरे कदम उठाए जा सकते हैं. बता दें कि अंतरिम बजट में सरकार ने पांच लाख तक की टैक्सेबल आय पर पूरी छूट दी थी.
टैक्स स्लैब में बदलाव की गुंजाइश नहीं
इनकम टैक्स के मोर्चे जो स्लैब को लेकर जो उम्मीदें हैं कि सरकार कहीं न कहीं उसमें बदलाव कर सकती है. लेकिन ऐसा बजट में नहीं दिखता है. हालांकि ये जरूर होगा कि दूसरे मोर्चे पर टैक्स में छूट देकर सीधे-सीधे आम लोगों की जेबों में पैसा पहुंचाया जाए. ताकि एक बार डिमांड साइकल फिर से बूस्टअप हो सके. इस बजट में ये चीजें ज्यादा दिखाई देंगी
इस ब्लॉग पेज को जरूर subscribe कर लेवे ताकि जब भी नई पोस्ट आएगी तो आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा
No comments:
Post a Comment