🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
*🌺 ● केंद्रीय सूचना आयोग ● 🌺*
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
*Que. 1 = केंद्रीय सूचना आयोग की स्थापना केंद्र सरकार द्वारा कब की गई थी ?*
【a】2000
【b】2005 ✅
【c】2010
【d】2015
*Que.2 = इसकी नियुक्ति कौन करता है ?*
【a】प्रधानमंत्री
【b】संसद
【c】राष्ट्रपति ✅
【d】मुख्य न्यायाधीश
*Que.3 = मुख्य सूचना आयुक्त का कार्यालय कितना होता हैं ?*
【a】5 वर्ष या 70 जो भी पहले हो
【b】6 वर्ष या 65
【c】5 वर्ष या 65 ✅
【d】5 वर्ष या 62
*Que.4 = रास्ट्रपति किस स्थिति में पद से हटा सकता हैं ?*
【a】दिवालिया हो गए हो
【b】वे अपने कार्यकाल के दौरान किसी अन्य लाभ के पद पर कार्यरत हो
【c】शारिरिक व मानसिक रूप से सक्षम नहीं हो
【d】सभी ✅
*Que.5 = केंद्रीय सूचना आयोग किस मंत्रालय के अंतर्गत आता है ?*
【a】गृह
【b】वित्त
【c】कार्मिक ✅
【d】सभी
*Que. 6 =. गृह मंत्रालय में कोनसा आयोग नहीं आता है ?*
【a】क्षेत्रीय परिषद
【b】कर्मचारी चयन आयोग ✅
【c】राष्ट्रीय अनुसन्धान एजेंसी
【d】राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
*Que.7 = कार्मिक मंत्रालय में कौनसा आयोग नही है ?*
【a】केंद्रीय सूचना आयोग
【b】संघ लोक सेवा आयोग
【c】वित्त मंत्रालय ✅
【d】कर्मचारी चयन आयोग
*Que.8 = गठन के समय मुख्य सूचना आयुक्त आयोग के कितने आयुक्त थे ?*
【a】5
【b】6 ✅
【c】7
【d】8
*Que.9 = आयोग, लोक सूचना अधिकारी पर कितने रुपये(min) प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगा सकता है ?*
【a】100
【b】150
【c】250 ✅
【d】500
*Que.10 = सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में कौनसा आयोग नहीं आता है ?*
【a】राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
【b】पिछड़े वर्गों के लिए रास्ट्रीय आयोग
【c】बाल अधिकारों के सरक्षण हेतु राष्ट्रीय आयोग ✅
【d】विकलांग व्यक्तियों के लिए केंद्रीय आयुक्त
*Qu11:- केंद्रीय सूचना आयोग की संरचना के संबंध मे सत्य हैं?*
A. सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के अध्याय-3 में केंद्रीय सूचना आयोग तथा अध्याय-4 में राज्य सूचना आयोगों के गठन का प्रावधान है।
B. इस कानून की धारा-12 में केंद्रीय सूचना आयोग के गठन, धारा-13 में सूचना आयुक्तों की पदावधि एवं सेवा शर्ते तथा धारा-14 में उन्हें पद से हटाने संबंधी प्रावधान किये गए हैं।
C. केंद्रीय सूचना आयोग में एक मुख्य सूचना आयुक्त तथा अधिकतम 10 केंद्रीय सूचना आयुक्तों का प्रावधान है और इनकी नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
D. सभी सही हैं।✅
*Qu12 :- सूचना का अधिकार और केंद्रीय सूचना आयोग का नोडल विभाग है?*
A. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग✅
B. कार्मिक और सूचना विभाग
C. उपरोक्त दोनों
D. इनमे से कोई नहीं।
*Qu13 :- यदि आयोग को लगता है कि किसी लोक सूचना अधिकारी ने याचिकाकर्त्ता को जान-बूझकर परेशान किया है या जानकारी नहीं दी है तो CIC उस पर कितने रूपये तक का जुर्माना लगा सकता है?*
A. 5 हज़ार रुपए
B.15 हज़ार रुपए
C. 25 हज़ार रुपए✅
D. 35 हज़ार रुपए
*Qu 14 :- नौवें मुख्य सूचना आयुक्त हैं?*
A. सुधीर व्यास
B. वजाहत हबीबुल्लाह
C. सुधीर भार्गव✅
D. इनमे से कोइ नही
*Qu15 :- देश के पहले मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए थे?*
A. सुधीर व्यास
B. वजाहत हबीबुल्लाह✅
C. सुधीर भार्गव
D. इनमे से कोइ नही
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆