Showing posts with label वॉट्सऐप पर किसी भी वीडियो को ऑडियो में भी कनवर्ट किया जा सकता है. Show all posts
Showing posts with label वॉट्सऐप पर किसी भी वीडियो को ऑडियो में भी कनवर्ट किया जा सकता है. Show all posts

Wednesday, May 29, 2019

वॉट्सऐप पर किसी भी वीडियो को ऑडियो में भी कनवर्ट किया जा सकता है

किसी भी वीडियो को Audio में बदल देगी WhatsApp की ये सीक्रेट ट्रिक, देखें कैसे

वॉट्सऐप पर किसी भी वीडियो को ऑडियो में भी कनवर्ट किया जा सकता है.

Whatsapp लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. नया फोन खरीदते ही जो ऐप सबसे पहले इंस्टॉल होती है, वह WhatsApp है. दुनिया में करीब डेढ़ अरब लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. WhatsApp हमेशा अपने यूज़र की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए नए-नए फीचर लॉन्च करता रहता है, मगर अब भी कई यूज़र्स ऐसे होंगे जिन्हें WhatsApp के सारे फीचर्स के बारे में नहीं पता होगा. WhatsApp पर हम सब ने कभी ना कभी तो स्टेटस में स्टोरी लगाई ही होगी, मगर आपको शायद ही पता होगा कि वॉट्सऐप पर किसी भी वीडियो को ऑडियो में भी कनवर्ट किया जा सकता है. जी हां कि कैसे आप वीडियो फाइस को वॉट्सऐप में ही ऑडियो में कनवर्ट कर सकते हैं. 

इसके लिए सबसे पहले WhatsApp के स्टेटस सेक्शन में जाएं. अब को स्टोरी लगाने वाले प्लस साइन पर टैप करें और फोन में मौजूद कोई भी वीडियो सेलेक्ट कर लें जिसे आप ऑडियो में बदलना चाहते हैं. जैसे ही वीडियो आपके सामने वॉट्सऐप में खुल जाए, आप जिए गए Pencil टूल पर जाएं. यहां कोई भी कलर सेलेक्ट करें और दो उंगलियों से वीडियो पर टैप करें. अब आपकी वीडियो ऑडियो में बदल जाएगी

METABASE