CCE /SIQE सत्र प्रारम्भ के दोरान किए जाने वाले कार्य
पदस्थापन/ बेसलाईन
"""""""""""""""""""""""""""""
👉कक्षा 1 में नवप्रवेशित बालको का पदस्थापन नही करना है ।इनका कक्षास्तर नामांकित कक्षा ही है। अत: इनका उपसमूह नहीं बनाना है ।
👉आपके विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 2,3,4,5 के बालको का कक्षास्तर आपने सत्र 2018-19 के परिणाम घोषित करते समय निर्धारित किया था ,वही रखना है।यदि कक्षा 2,3,4,5 में कोई बालक आपके विद्यालय में गैर सीसीई/निजी विद्यालय या शपथ पत्र से सीधा प्रवेश लेता है तो कक्षा स्तर निर्धारण करने हेतु बेसलाईन टेस्ट लेना है।
👉बेसलाईन हेतु हिन्दी,अंग्रेजी,गणित का ही टेस्ट लेना है।पर्यावरण में बालक का स्तर नामांकित कक्षा ही है।
👉बेसलाईन निर्धारण हेतु टेस्ट/ परख का प्रकार मौखिक,लिखित और गतिविधि आधारित हो सकता है।
SIQE/CCE सबंधित प्रधानाध्यापक /प्रधानाचार्य के कर्तव्य__👇
1.मासिक स्टाफ बैठक लेकरCCE गतिविधियों की समीक्षा करना।
2.शिक्षक योजना डाईरी नियमित रूप से संधारित की जा रही है या नही।
3.विषय अध्यापको द्वारा पाक्षिक योजना बनाई जा रही है या नही।
4.साप्ताहिक समीक्षा की जा रही हे या नहीं।
5.प्रत्येक माह check list भरी जा रही या नहीं।
6.समय पर टर्म के अनुसार पाठ्यक्रम पूरा किया जा रहा है नही।
7.कक्षा स्तर से निचे वाले बालको के लिए अलग से पाक्षिक योजना बनाई जा रही है या नहीं।
8.पोर्ट फोलियो अप डेट की जा रही है या नही।
9 .अभिभावक बैठक लेवें।
10.बच्चों के कक्षा स्तर में सुधार हो रहा है या नहीं।
👉पोर्ट फोलियो में लगाये जाने वाले दस्तावेज
1 baseline copy
2 स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट।
3 बालक के नैतिकता सामाजिक सहयोग सम्बन्धी गुण
4 समय की पाबन्दी सम्बंधित गुण
5 प्रोजेक्ट कार्य (प्रति सप्ताह एक बार)
6 प्रत्येक विषय के सप्ताह में दो बार पेन पैपर क्लास टेस्ट लेकर कोपिया ।
7 अभिभावक सूचना पृष्ठ।
जिसमे अभिभवक को बालक की सभी प्रकार की गतिविधियों की सुचना देकर उसके हस्ताक्षर लेवे और विषय अध्यापक भी date लगाकर हस्ताक्षर करे।
👉 SIQE/CCE सम्भन्धित महत्व पूर्ण जानकारी
1 .कक्षा 1 की baseline नहीं लेनी है।
2.पर्यावरण की baseline नहीं लेनी है।
3.SIQE/CCE में बच्चों को नम्बर नहीं देना है।केवल कॉपी के अंत में शिक्षक टिप्पणी लिखकर हस्ताक्षर करके date लगानी है।
4.टिप्पणी का तरीका...बालक अनिल कक्षा 4 में नामांकित हे और यह गणित विषय मे कक्षा 4 या 3 या 2 का स्टर रखता है ।यह शिक्षक की सहायता से कार्य कर सकता हे अतः यह B grade के अंतर्गत आता है।
5.प्रत्येक बालक की एक personal फाइल(पोर्ट फोलियो) बनानी है।
6.पोर्ट फोलियो में निम्न दस्तावेज लगावे....
A.बालक का विवरण(biodata) ।
बालक के स्वास्थ्य, नैतिकता, सामाजिक सहयोग, कला, संगीत, समय की पाबन्दी, अनुशाशन, अन्य मानवीय गुणों और उसकी अच्छी आदतो के बारे में टिप्पणी समय समय पर लिखे।
C.सप्ताह में दो बार पेन पेपर टेस्ट लेकर (एक या दो प्रश्न) उसे जांच कर टिप्पणी लिखे और पोर्ट फोलियो में लगाये ।
D.ऐसा प्रत्येक विषय में करे।
E. 15 दिन में एक बार बालक के अभिभावक से सम्पर्क कर उसे बच्चे के स्टर की जानकारी देवे और पोर्ट फोलियो में अभिभावक के हस्ताक्षर लेवे।
यह सूचना हमारे अनुभव और प्रशिक्षणों से प्राप्त जानकारी के आधार पर लिखी गयी है
विस्तृत जानकारी के लिए आप अपने विभाग के नियमो व आदेशो को देखें
इस जानकारी लिखने में जहाँ तक संभव विभाग के नियमो का अवलोकन किया है तथा पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी आप विभाग की जानकारी को उपयुक्त माने
किसी भी प्रकार के विरोधाभास के लिए लेखक जिम्मेदार नही है



