भारतीय डाक विभाग में 1735 ग्रामीण डाक सेवा की निकली वेकेंसी, 10वी पास चाहिए योग्यता*
भारतीय डाक विभाग ने ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) एवं डाक सेवक के तौर पर ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 6 जून से 5 जुलाई 2019 के बीच अधिकारिक वेबसाइट www.appost.in/gdsonline से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवार जो 10वीं पास है वे भारतीय डाक में निकली ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
*महत्वपूर्ण तिथि:*
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 6 जून 2019
आवेदन की अंतिम तिथि- 5 जुलाई 2019
*पदों का विवरण:*
ग्रामीण डाक सेवक (GDS)- 1735 पद
झारखण्ड सर्किल- 804 पद
दिल्ली सर्किल- 174 पद
हिमाचल प्रदेश सर्किल- 757 पद
*वेतनमान:*
न्यूनतम TRCA 4 घंटे/लेवल 1 (TRCA स्लैब):
ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)- 12,000 रुपया
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) एवं डाक सेवक- 10,000 रुपया
न्यूनतम TRCA 5 घंटे/लेवल 2 (TRCA स्लैब):
ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM)- 14,000 रुपया
असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) एवं डाक सेवक- 12,000 रुपया
*शैक्षणिक योग्यता:*
उम्मीदवार को 10वीं (गणित एवं अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय) होना चाहिए. उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा तक क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई की हो.
*आयु सीमा:*
18 से 40 वर्ष
*चयन प्रक्रिया:*
उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा.
*आवेदन कैसे करें:*
योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट से 6 जून से 5 जुलाई 2019 के बीच आवेदन कर सकते है.
*आवेदन शुल्क:*
OC/OBC/EWS पुरुष - Rs. 100 रुपया
महिला/SC/ST.PwD उम्मीदवार – कोई शुल्क नहीं.