Showing posts with label FREQUENTLY ASKED QUESTIONS OF RAJASTHAN EDUCATION DEPARTMENT. Show all posts
Showing posts with label FREQUENTLY ASKED QUESTIONS OF RAJASTHAN EDUCATION DEPARTMENT. Show all posts

Monday, July 8, 2019

शिक्षा जगत के आपके प्रश्न हमारे जबाब

आपके प्रश्न और हमारे जबाब

जानकारी को अवगत कराने में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी आप विभाग की जानकारी देखे 

अगर आपके दिमाग मे भी कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे 
अगर आप नवाचारी शिक्षक है तो हमारी टीम से जुड़े 
हमे लिखे 
shalasugam@gmail.com

Visit करें

www.shalasugam.com
पेज को like और शेयर जरूर करे
साथ ही सब्सक्राइब भी कर देवे ताकि आपको उपयोगी जानकारी समय पर मिल जाये


प्रश्न 1. ज्वाइन से एक साल तक जैसे - 10 दिसम्बर 2015 को किया तो 9 दिसम्बर 2016 तक 12 CL मिलेगी 

इसका कोई नियम लेखविज्ञ में हो तो बताइये
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- जब स्थाईकरण फॉर्म भरा जाता हे 2 वर्ष की समाप्ति पर तो उसमे CL की गणना वर्ष के अनुसार ही होती हे 

प्रथम वर्ष की CL 
द्वितीय वर्ष की CL 
न की जुलाई से जून 

बहुत से अध्यापक जानकारी के अभाव में परिवीक्षा काल की CL की गणना भी जुलाई से जून कर लेते हे 

फिर जब स्थाईकरण फॉर्म के समय समस्या आती हे 
क्योकि मेरे कुछ साथियो ने भी ऐसा किया था बाद में DEO ने उनके फॉर्म पर नोट लगा के वापस लोटा दिए की CL की गणना नियुक्ति तिथि से करो न की जुलाई से जून 
फिर जब उन्होंने नियुक्ति तिथि से गणना की तो किसी के 15 CL किसी 14 CL हो गयी 
उन अध्यापको को 12 CL से ज्यादा होने वाले दिनों का वेतन चालान से वापस जमा करवाना पडा था 
इसलिए सुझाव हे की परिवीक्षा कॉल में CL की गणना नियुक्ति तिथि से ही करे 
ताकि आगे आपको परेशानी न हो 

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙇🏻🙇🏻🙇🏻


प्रश्न 2. परिवीक्षा काल में कितनी छुटियाँ मिलती है

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :-  परीवीक्षा काल आगे नही बढाना है तो 30 दिन ही अवैतनिक रहे !!!

90 दिन तक नियुक्त अधिकारी उससे ज्यादा का एडमिनिस्ट्रेशन और उससे अधिक वित्त विभाग स्वीकृति देगा
नोट= सभी स्थिति में (केवल 30 दिवस को छोड़कर) परीवीक्षा काल आगे बढेगा।

पहले 22/5/09 के अनुसार 90 दिन से अधिक पर  प्रोबेशनर ट्रेनी में कार्यकाल बढा सकते है जो अधिकतम एक साल होगी।

प्रोबेशनर ट्रेनी 11/6/14 के बाद 30  दिवस तक ही अवैतनिक रह सकते हैं ।ये नये आदेश है पहले 90 दिन तक के लिए मान्य था ।
अतः अब 30 दिन ही मान्य है ।।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


प्रश्न 3. प्रोबेशन में CL के नियम का 15 CL की गणना कब से कब होगी

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- परिवीक्षा काल में नियुक्ति तिथि से गणना की जाती हे

परिविक्षा काल में CL की गणना नियुक्ति तिथि  से की जाती 
CL वर्ष में 15 मिलती हे और आप कभी भी ले सकते हो 
बस एक साथ 10 से ज्यादा नहीं इसको लेकर काफी भ्रान्ति हे की 1 महीने की एक मिलती हे ये गलत हे वर्ष की 15 मिलती है

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


प्रश्न 4. क्या परिवीक्षाधीन महिला कार्मिक यौन संक्रमण हो जाने पर 15 दिवस का अवकाश (मेडिकल अथवा अन्य कोई विशेष अवकाश) ले सकती है जो वेतन कटौती से मुक्त हो एवं परिवीक्षा काल भी आगे न बढता हो। क्या ऐसा संभव है तो कृपया सही मार्गदर्शन करें। आपसे निवेदन है कि पूरी तरह आश्वस्त होने के पश्चात ही नकारात्मक या सकारात्मक उत्तर दे।

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻


उत्तर :- असाधारण अवकाश विशेष परिस्थिति में राज्य कर्मचारी को दिया जा सकता है।      

1:जब कोई अन्य अवकाश देय व स्वीकार्य नहीं हो ।
2: अन्य अवकाश प्राप्त किये जा सके पर कार्मिक आवेदन असाधारण अवकाश के लिए करे
 3:इस अवधि में किसी भी प्रकार की वेतन राशि नही दी जाती है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

प्रश्न 5. नव नियुक्त शिक्षक के  कितने साल की सर्विस होने पर मेडिकल अवकाश मान्य होता है

👇👇👇👇👇


उत्तर :- मेडिकल अवकाश तीन वर्ष की सेवा के बाद मिलेगा । पहले अर्जित करे फिर उपभोग

अदेय अवकाश स्वीकृति तभी स्वीकृत किया जाता है जब स्वीकृत करने वाला अधिकारी इस बात से संतुष्ट हो कि कार्मिक अवकाश समाप्ति के बाद पुनः उपस्थित हो जाएगा ।चिकित्सा प्रमाणपत्र के आधार पर अदेय अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में कर्मचारी के  अर्द्ववेतन अवकाश खाते के नाम मे उधार या डेबिट लिखा जाता है ।तथा समायोजन कर्मचारी के भविष्य मे अर्जित किये गये अर्द्ध वेतन अवकाश मे से किया जा सकता है।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


प्रश्न 6 क्या राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का बीमा राज्य कर्मचारी के लिए कराया जाता है क्या?



 उत्तर :- सरकार की ओर से प्रत्येक राज्य कर्मचारी का बीमा सरकार द्वारा कराया जाता है उसे राज्य बीमा SI कहा जाता है जिसकी मासिक किश्त तनख्वाह से काटी भी जाती है इसमें आप बेसिक के अनुसार निर्धारित राशि की प्रीमियम प्रीमियम कटाते है यानि तृतीय श्रेणी की नियमितिकरण पर बेसिक के अनुसार 1100 की प्रीमियम बनती है जो कि हर माह तनख्वाह से काटी जाती है और यह भी मार्च के महीने से शुरू होती है बीच सत्र में नही। साथ ही 1 प्रीमियम स्टेज क्रॉस कर सकते है जैसे 1100 वाला 1550 को छोड़कर 2650 कटा सकते है। और अंतिम या अधिकतम 3000 कटा सकते है। ये राज्य सरकार द्वारा किया जाने वाला बीमा ही है जिसका प्रतिमाह सरकार प्रीमियम लेती है। निर्धारित प्रीमियम राशि

👇👇👇👇👇👇👇👇👇

                    SI deduction

                    🔻🔻🔻🔻

1⃣6050 से 8500    -      ₹400

2⃣8501 से 11000  -      ₹500
3⃣11001 से 18000 -     ₹1100
4⃣18001से 28000 -     ₹1550
5⃣28001 से अधिक -     ₹2650
6⃣ अधिकतम -               ₹3000

          ☝🏻ये कटौती की जायेगी।



🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


प्रश्न 7 स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति कितनी वर्ष की सेवा पश्चात् (पेंशन) ले सकता है?



 उत्तर :- एक सरकारी कर्मचारी ने 15 वर्ष की अर्हकारी सेवा पूरी कर ली हो तो उसके बाद वह नियुक्ति अधिकारी को न्यूनतम 3 माह का लिखित नोटिस देकर सेवा से निवृत्त हो सकेगा।।


परन्तु यहा नियुक्ति अधिकारी ऐसे कर्मचारी को सेवा निवृत्ति से रोक सकेगा 1:जो कार्मिक निलम्बित है।2:जिसके खिलाफ न्यायालय में अभियोग चल रहा है या प्रारम्भ किया जा सकता है ।3: या कार्मिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही विचाराधीन हो।


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


प्रश्न 8 लेखाविज्ञ कैसे और कितने में आती है ? 


उत्तर :- लेखाविज्ञ का वार्षिक शुल्क २२० रूपये है


लेखाविज्ञ मंगाने का पता 

🔻🔻🔻🔻
घनश्याम शर्मा
प्रधान संपादक लेखाविज्ञ
ए-9 , फ्रेण्ड्स कॉलोनी
लाल कोठी
जयपुर 15


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

महत्वपूर्ण 📢📢📢📢📢


प्रश्न 9 स्कूल से बच्चे का नाम हटाना !!

उत्तर :- यदि हमारे विद्यालय में बालक 45 दिन तक लगातार अनुपस्थित रहता हैं तो हम उसका नाम विद्यालय से काट कर उसे ड्रॉप आउट कर सकते हैं। इसकी प्रक्रिया निम्न हैं-


1. बालक की उपस्थित पञ्जिका में उसकी लगातार 45 दिन तक अनुपस्थिति दर्ज होना चाहिए।



2. बच्चे के अभिभावक को समय समय पर सम्पर्क कर उसकी अनुपथिति की लिखित सुचना अभिभावक सम्पर्क रजिस्टर के माध्यम से पहुँचा दी गयी हो। अभिभावक के सुचना पर हस्ताक्षर आवश्यक हैं।



3.SMC की बैठक में बालको की अनुपस्थित का वर्णन किया गया हो। smc सदस्यों को बालक को स्कूल में दुबारा लाने का प्रयास किया जावेगा।

फिर भी बालक नही जुड़ते तो smc में प्रस्ताव ला कर नाम निरस्त करने का प्रस्ताव पारित करना।


4. नाम पृथक करने से पहले अभिभावक को लिखित सुचना दी जावेगी की क्यों न बालक का नाम स्कूल से काट दिया जाए। बालक लगातार अनुपस्थित हैं।



5. सुचना देने के बाद जवाब नही आने पर बालक का नाम स्कूल से हटाया जा सकता हैं। इसकी सुचना डाक के साथ उच्च अधिकारियो को प्रेषित कर दी जाए।

आप उपरोक्त प्रक्रिया को अपना कर नाम निरस्त कर सकते हैं।

प्रश्न 10 स्कूल ID का शाला दर्पण का लॉक कैसे खुलवाये

🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- rmsaccr@gmail.com


पर मेल करे🙏🏻


👇🏻मेल में निम्न सुचना दे👇🏻

1⃣विद्यालय का नाम
2⃣U DISE CODE
3⃣प्रपत्र संख्या 
(जिसे अनलॉक करवाना है)

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏



 प्रश्न 11 que--- ID एवं Password भूल जाने पर क्या करें ?


उत्तर :- बोर्ड कार्यालय के Control Room से सम्पर्क करें।


0145-2631310,2631314,2628499, 2622877 

🙏🙏🙏


प्रश्न 12 मेडिक्लेम पॉलिसी विशेष के बारे में जानकारी देवे ?

🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- मेडिक्लेम से सम्बंधित एक और जानकारी

जैसा कि आपको पता है कि यह indoor /एडमिट होने पर क्लेम मिलता है।
लेकिन इसका उपयोग आउटडोर  नमें भी कर सकते है।आप जब भी हॉस्पिटल में दिखाने जाय तो कार्ड साथ लेकर जाय।बशर्ते हॉस्पिटल अपनी लिस्ट में हो।कार्ड से आउटडोर में दिखाने पर आपकी फीस और टेस्ट CGHS RATE(जो कि जनरल रेट से लगभग आधी होती है)से ही चार्ज किये जायेंगे।
कृपया यह जानकारी अन्य साथियो और 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को देवे।

  मेडिक्लेम अपूर्वड हॉस्पिटल की सूची
👇👇👇👇👇👇👇👇
https://drive.google.com/file/d/13Dbyb3mSOMN1QYoDjf5QxLst6bvbl_Ye/view?usp=drivesdk




मेडिक्लेम पालिसी की सुविधा राज्य कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।
निर्देशानुसार कुछ हॉस्पिटल तो कैशलेस पॉलिसी में है जहां इलाज का पैसा नही लगेगा पर राशि की सीमा निर्धारित है।
एवम् सूची में वर्णित हॉस्पिटल में इलाज कराने पर प्रारम्भ में तो भुगतान स्वयं को करना होता है उसके बाद TPA यानी इसके ऑफिस में प्रपत्रानुसार फ़ाइल बनाकर आवेदन करना होता है फिर रोग के अनुसार पुनर्भरण राशि का चेक आ जाता है।
सम्भवतया अगले साले 2016 में प्रत्येक जिला स्तर पर इसके आवेदन और पुनर्भरण हेतु एकल खिलाड़ी स्थापित हो जायेगी।
इस प्रक्रिया हेतु मेडिक्लेम कार्ड की आवश्यकता विशेष रूप से रहेगी। जिसे पूर्व में तो हर 2 साल में Renew का प्रावधान था परन्तु संसाधनों के अभाव में SIPF द्वारा इसे यथावत स्वीकार किया जा रहा है। सदस्यों की संख्या में परिवर्तन की दशा में renew आवश्यक है।


मेडिक्लेम कार्ड हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर सदस्यों की फ़ोटो लगाकर सम्बंधित GPF ऑफिस में DDO से प्रमाणित कराकर देना होता है। यदि माता पिता का नाम भी जोड़ना है तो शपथ पत्र जिसमे वर्णित हो की उनकी आय 2000 से कम हो और वे आवेदन कर्ता पर आश्रित है।


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 प्रश्न 12 (अ) मेडिक्लेम दावा का तरीका2004 के बाद भर्ती सभी कर्मचारियों के लिए, जिनकी मेडिक्लेम पॉलिसी है 

उत्तर :- 

1. 24 घंटे पैनल वाले हॉस्पिटल में भर्ती होना जरूरी है।
2. भर्ती के समय मेडिक्लेम कार्ड की फ़ोटो-कॉपी हॉस्पिटल में जरूर देवें।
3. दवा की पर्ची व बिल संभाल कर रखें तथा रोगी का नाम बिल पर पूरा हो।
4. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज टिकिट व रोग प्रमाण पत्र ले लेवें।
5. PDF अनुसार सारे फॉर्म भरें।
6. सारे बिल क्रम से लगाएं, सारी जांच की रिपोर्ट साथ संलग्न करें,
मेडिक्लेम कार्ड की छाया प्रति लगाएं, सैलरी बैंक पासबुक की छाया प्रति लगाएं।
7. सभी फॉर्म के साथ इन सबको नत्थी करके वापस हॉस्पिटल में जमा कराए।
8. हॉस्पिटल के साइन होने के बाद, अपने DDO से साइन करावें।
9. SIPF कंप्यूटर पर खोलकर मेडिक्लेम के कॉलम में सभी डोकोमेंट्स मांग अनुसार अपलोड करें।
10. सबमिट के बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा उसे सुरक्षित रखें।
11.DDO से निवेदन कर इसे आगे फॉरवर्ड कराएं।
12. सभी डोकोमेंट्स को GPF/ बीमा विभाग जिला में जमा कराएं।
13. अब इंतजार करें, 2 से 3 माह में आपके पैसे आ जाएंगे हां कुछ पैसे कम आ सकते हैं।
ये बहुत उपयोगी जानकारी है इसे सेव करलें।


उत्तर :- जैसा कि आपको पता है कि यह indoor /एडमिट होने पर क्लेम मिलता है।
लेकिन इसका उपयोग आउटडोर में भी कर सकते है।आप जब भी हॉस्पिटल में दिखाने जाय तो कार्ड साथ लेकर जाय।बशर्ते हॉस्पिटल अपनी लिस्ट में हो।कार्ड से आउटडोर में दिखाने पर आपकी फीस और टेस्ट CGHS RATE(जो कि जनरल रेट से लगभग आधी होती है)से ही चार्ज किये जायेंगे।
कृपया यह जानकारी अन्य साथियो और 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को देवे।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏



प्रश्न 14 मेडिक्लेम पालिसी कैसे ली जाती हैं और लेने के बाद बीमार होने पर क्या करना पड़ता है ?

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻


उत्तर :- मेडिक्लेम पालिसी की सुविधा राज्य कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है।

निर्देशानुसार कुछ हॉस्पिटल तो कैशलेस पॉलिसी में है जहां इलाज का पैसा नही लगेगा पर राशि की सीमा निर्धारित है।
एवम् सूची में वर्णित हॉस्पिटल में इलाज कराने पर प्रारम्भ में तो भुगतान स्वयं को करना होता है उसके बाद TPA यानी इसके ऑफिस में प्रपत्रानुसार फ़ाइल बनाकर आवेदन करना होता है फिर रोग के अनुसार पुनर्भरण राशि का चेक आ जाता है।
सम्भवतया अगले साले 2016 में प्रत्येक जिला स्तर पर इसके आवेदन और पुनर्भरण हेतु एकल खिलाड़ी स्थापित हो जायेगी।
इस प्रक्रिया हेतु मेडिक्लेम कार्ड की आवश्यकता विशेष रूप से रहेगी। जिसे पूर्व में तो हर 2 साल में Renew का प्रावधान था परन्तु संसाधनों के अभाव में SIPF द्वारा इसे यथावत स्वीकार किया जा रहा है। सदस्यों की संख्या में परिवर्तन की दशा में renew आवश्यक है।

Jaipur  के  प्राइवेट अस्पतालों में आउटडोर फीस राज्य कार्मिकों के लिए 1/3 हो गयी है बिना कार्ड के ही।


आप संस्थाप्रधान से लिखवाकर ले जाये की आप राज्यसरकार के कर्मचारी है। साथ में अपनी फोटोयुक्त id काफी है।


प्रश्न 15 मेडिक्लेम कार्ड कैसे बनता है


उत्तर :- मेडिक्लेम कार्ड हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर सदस्यों की फ़ोटो लगाकर सम्बंधित GPF ऑफिस में DDO से प्रमाणित कराकर देना होता है। यदि माता पिता का नाम भी जोड़ना है तो शपथ पत्र जिसमे वर्णित हो की उनकी आय 2000 से कम हो और वे आवेदन कर्ता पर आश्रित है।


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻

प्रश्न 16 एडवान्स मेडिकल मिलता है क्या

अधिकतम कितने दिन का ले सकते है मेडिकल के सन्दर्भ में
🔻🔻🔻🔻🔻🔻


उत्तर :- अवकाश स्वीकृत करने वाला प्राधिकारी इस बात से सहमत हो की ऐसे कर्मचारी अवकाश के उपभोग के बाद पुनः सेवा में उपस्थित हो जावेगा ।इनकी अनुमोदित अवकाशो की संख्या उतनी ही निर्धारित होगी जो एक कर्मचारी अवकाश से वापिस आकर उतनी ही संख्या  मेअर्जित  कर सकें।अदेय अवकाश की स्थिति में ये एक समय मे 90 दिवस से ज्यादा नही हो व सम्पूर्ण सेवाकाल मे 360 दिवस से ज्यादा न हो।


☝☝☝☝☝☝मूलतया डीडीओ की स्वीकृति से एक बार मे 20 अर्द्ध वेतन अवकाश स्वीकृत है ।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

प्रश्न 17 चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने हेतु सक्षम अधिकारी की जानकारी देवे ?

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर:- 1⃣ किसी बहिरंग रोगी को अधिकतम 15 दिन की अवधि के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र किसी भी चिकित्सा अधिकारी द्वारा दिया जा सकेगा


2⃣

15 दिवस से 30 दिवस तक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी/कनिष्ठ विशेषज्ञ/सहायक आचार्य एव इससे ऊपर के अधिकारी देने में सक्षम होंगे  इसमें मूल अवधि भी शामिल होगी

3⃣

30 दिवस से 45 दिवस तक वरिष्ठ विशेषज्ञ /पी.एम.ओ/एसोसीयट प्रोफेसर एंव क्रम संख्या 2 पर वर्णित अधिकारी यदि प्रमाण पत्र संबधित मुख्य सचिव एंव स्वास्थ्य अधिकारी/प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एंव अधीक्षक द्वारा प्रमाणित किया हुआ हो ! इसमें मूल अवधि भी शामिल होगी

4⃣

45 दिन से अधिक अवधि हेतु चिकित्सा प्रमाण पत्र केवल मेडिकल बोर्ड देगा ! इसमें मूल अवधि भी शामिल है !
(चिकित्सा विभाग के आदेश क्रमांक प.16 (25) एम ग्रुप-1/94 दिनांक 8.1.1998)

5⃣

निजी चिकित्सालय के चिकित्सक भी चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी करने हेतु अधिकृत है
एफ-1(5) वित् (नियम) 2008 दिनांक 7.9.2010


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


प्रश्न 18 क्या समर्पित अवकाश TAX के दायरे में है ?

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- Nps एम्प्लोयी कॉन्ट्रिब्यूशन

150000 के अंदर धारा 80 CCD 1
Govt contribution 
150000 के बाहर धारा CCD 2

अतिरिक्त NPS कटौती

RS 50000 तक
ये भी 150000 के बाहर
धारा 80 CCD (1B)

⏩जो NPS 10% वेतन से कटता हे उस वेतन की छुट तो 150000 में ही शामिल हे 

अगर उसके अलावा कटाना चाहे तो 50000 हजार तक की छुट हे अलग से 150000 से बाहर 
☝☝☝☝☝☝☝☝☝
⏩ Govt अंशदान 10% भी 150000 के बाहर है।
Nps कार्मिक को 10% की छूट 2 बार मिलती।
1- 10% कार्मिक का अंशदान 150000 की सीमा में
2- govt अंशदान 10% 150000 की सीमा के बाहर।

इसके अलावा कोई कार्मिक 10% के आलावा अतिरिक्त कटौती करवाता है तो उसको इन दोनों के अलावा  अधिकतम rs 50000 की छूट और मिलेगी। ये भी 150000 के बाहर होगी।


फिर भी समझ में नहीं आये तो 2 शब्दों में

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
 समर्पित अवकास टेक्स के दायरे में हे। नौकरी के दौरान अवकाश भुगतान टैक्स के दायरे में है।

वेतन👉👉

छुट्टी नकदीकरण पूरी तरह से कर योग्य है?
सेवा के दौरान (i) छुट्टी नकदीकरण सभी मामलों में पूरी तरह से कर योग्य है, राहत यू / एस 89 (1) लागू उसी के लिए दावा किया जा सकता है।

(Ii) केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्राप्त छुट्टी नकदीकरण के माध्यम से किसी भी भुगतान। क्रेडिट पर अर्जित अवकाश की अवधि के संबंध में सेवानिवृत्ति के समय कर्मचारियों को पूरी तरह से छूट दी गई है।


(Iii) अन्य कर्मचारियों के मामले में छूट निम्न में से कम से कम करने के लिए सीमित किया जा रहा है:

(वास्तविक सेवा के हर साल के लिए 30 दिन से अधिक नहीं कर सकते हैं अर्जित अवकाश पात्रता) अप्रयुक्त अर्जित अवकाश (क) नकद समतुल्य

(ख) 10 महीने के औसत वेतन


(ग) नकदीकरण वास्तव में प्राप्त छोड़ दें। यह 1998/02/04 के बाद सेवानिवृत्ति के लिए 3,00,000 रुपये की सीमा के आगे का विषय है।


(Iv) के विशेषाधिकार के संबंध में एक मृतक कर्मचारी के कानूनी वारिसों को भुगतान वेतन छोड़ दो मौत के समय में ऐसे कर्मचारी के ऋण के लिए खड़े छोड़ कर योग्य नहीं है।

शायद आज के बाद ये सवाल दोबारा न आये

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


प्रश्न 19 नये कर्मचारी की PayManager पर ID बनाने की प्रक्रिया 

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

PayManager पर DDO  ID और password से Log in करें।

Master👉👉
Employee Detail ✅

खुलने के बाद

Personal
Status
Pay and Bank
Contact Details
Employee Dates
Employee Numbers
Family Details
Scheme
Image
Corp Details
को भरकर submit करते जाइये।
ID create हो जायेगी

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


प्रश  20 पेमनैजर में दोहरी आईडी का पता कैसे करें व इस दोहरी आईडी में सुधार कैसे होगा

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- दोहरी ID की जानकारी यदि एक ही वेतन आहरण केंद्र पर हो तो DDO द्वारा देखी जा सकती है और यदि ID किसी अलग अलग ऑफिस में है तो ट्रेजरी जाकर पता की जा सकती है। 2 ID होने पर ट्रेजरी में एक ID को डिलीट करने के लिए एप्लीकेशन लिखकर देनी होगी। एक ID के डिलीट होने के बाद फिर दुसरी ID में सुधार करवाना होगा।

किसी भी प्रकार की चर्चा के लिए paymanager की हेल्पलाइन नंबर 0141-5111007 पर कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻
प्रश्न 21 Pay मेनेजर पर पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें ?

उत्तर :-  Pay मेनेजर पर पासवर्ड भूल जाने पर इस लिंक पर click करें

http://paymanager.raj.nic.in/Webpages/ForgotPassword.aspx
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

1⃣फॉरगेट पासवर्ड आप्शन अपनाएं।

2⃣Details भरने के बाद OTP/mobile number आप्शन चुने।
3⃣पासवर्ड डाले Submit करें।

उसके बाद पे मेनेजर बंद करके पुनः चालू करें।


1⃣यूजर नाम में 👉🏿एम्प्लोयी id डाले

2⃣पासवर्ड  बैंक अकाउंट के लास्ट 4 डिजिट/5 डिजिट
3⃣कैपचा लिखें।
4⃣एम्प्लोयी लोगिन पर क्लिक
Submit करें।

⏩Password change करें।


⏩Re login करें।


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

 प्रश्न 22 NPS संबधी पूरी जानकारी प्रदान करावे ?


उत्तर :- NPS संबधी पूरी जानकारी

जल्द आ रही है 
👇👇👇👇
📗📘📙📓📓📔📔📓📙📘📗📙📓📓📔📔📔📔

RAS के लिए महत्वपूर्ण बुक्स बतावे ?

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- RAS 2013 प्रारंभिकी के सम्पन्न होने के बाद संभावित सफल विद्यार्थियों के दिमाग में पहला प्रश्न कौंधता है-न्यूनतम समय में क्या पढ़ा जाये कि अच्छे अंक प्राप्त किये जा सके तथा इस हेतु सर्वाधिक उपयोगी पुस्तकें कौनसी है?

हालाँकि यूटोपिया का यह यक्ष प्रश्न सदैव अनुत्तरित रहा है फिर भी मेरे विवेक से कुछ पुस्तकें/रेफरेंस कंटेंट निम्न है जो आपके लिए RAS 2013 की मुख्य परीक्षा में काफी मददगार हो सकती है--
1⃣
पेपर प्रथम--👉
इतिहास-
प्राचीन भारत-k c श्रीवास्तव
मध्य भारत-l p शर्मा
आधुनिक भारत-टीच योरसेल्फ प्रकाशन
विश्व भारत-शर्मा &व्यास
किरण गाइड(तथ्यात्मक)
राजस्थान का इतिहास-कालूराम शर्मा  &लक्ष्य 2016 गाइड

2.भारतीय संविधान व् राजनीति व्यवस्था-👉

1.M LAXMIKANT(TMH PUBLICATION)
2.INDIAN CONSTITUTION-SUBHASH KASHYAP

राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था-लक्ष्य 2016 गाइड👉

3.अर्थशास्त्र-
भारत-लाल&लाल
राजस्थान-लक्ष्मी राम नाथुरामका
4.भूगोल-👉
विश्व एवम् भारत- क्रॉनिकल प्रकाशन की वैकल्पिक भूगोल (लेखक संजय सिंह)
राजस्थान भूगोल-लक्ष्य व् BC जाट की पुस्तक

2⃣

पेपर द्वितीय---👉
गणित--RS अग्रवाल
रीजनिंग-US शेखावत
साइंस-लुसेंट जनरल साइंस
टेक्नोलॉजी-TMH(लेखक-शीलवंत सिंह)।।।

3⃣

राजस्थान के संदर्भ में --लक्ष्य 2016
पेपर तृतीय---👉
1.क्रॉनिकल मासिक
2.दर्पण मासिक
3.अन्तराष्ट्रीय क्रोनोलॉजि
4.भारत व् राजस्थान के विशेष संदर्भ में पैनोरमा की पुस्तकें/गाइड
5.प्रशासन व् प्रबंध-सुरेन्द्र कटारिया की प्रशासनिक सिद्धान्त व् प्रबंध
6.प्रशासनिक नीतिशास्त्र-सुरेन्द्र कटारिया की पुस्तक

4⃣

पेपर चतुर्थ(भाषा)👉
1.हिंदी-राघव प्रकाश की सामान्य हिंदी व्याकरण
+9-12 की सरल हिंदी व्याकरण
2.आंग्ल भाषा-BK रस्तोगी
व् रेन & मार्टिन की हाई स्कूल ग्रामर बुक मय solution key
3.राजस्थानी साहित्य-लक्ष्य प्रकाशन की इस विषयक प्रकाशित पुस्तक

उक्त किताबो के साथ आप चाहे तो किसी भी प्रख्यात कोचिंग के नोट्स यथा-स्प्रिंगबोर्ड  जयपुर तथा परीक्षा काल में प्रकाशित होने वाली च्यवन प्रकाशन की गाइडस का भी सहारा ले सकते है ताकि सम्पूर्ण पाठ्यक्रम कवर किया जा सके।


अंततः आप सबको शुभकामनाये।

केवल और केवल आपकी कड़ी मेहनत ही आपको सफलता दिला सकती है।
   'जब टूटने लगे हौसला तो ये याद रखना,
बिन मेहनत के तख्तो ताज नही होते ,
ढूंढ लेते है अंधेरों में भी रौशनी 
क्योंकि जुगनू रौशनी के मोहताज नही होते।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻
प्रश  23 अभिभावकों से निवेदन है कि अपने बच्चों के लिये निम्नलिखित बिन्दुओं कि ओर ध्यान देने की कृपा करें
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- 1⃣घर में बच्चों से प्यार एवं समानता का व्यवहार करें। उनके सामने भद्दी मजाक गाली गलौच  एवं  झगड़ा न करे।घरमें आने वाले अतिथि का स्नेह से सत्कार करें।

2⃣उनके द्वारा पूछी गई बात को ध्यान से सुने एवं प्रश्नों का सरलता से उत्तर दें।मामूली   सफलता पर  उनकी पीठ थपथपाकर प्रोत्साहित करें।गलती होने पर प्यार से समझाए।
3⃣उनको दण्डित न करें। उनसे झूठा वायदा न करें। उनकी बात को समझकर युक्तिपूर्वक एवं प्यार से समाधान करें। 
4⃣विद्यालय के काम भी करने दीजिए सामाजिक व्यवहार सिखाइये कठिन काम करने पर डॉटियें   नहीं अवसर दीजिए इससे उसका विकास होगा।
5⃣विद्यालय के नियमों के अनुसार उसे व्यवहार के लिए प्रेरित कर अनुपालना करवायें।कृप्या देखे   कि विद्यालय से मिला गृहकार्य वह प्रतिदिन पूरा करे।
6⃣बालक/बालिका के विषय के अतिरिक्त विद्यालय सम्बन्धी अन्य कठिनाई या शिकायत  के  लिए  व्यक्तिगत रुप से विद्यालय में प्रधानाध्यापक से मिलने की कृपा करें।
7⃣समय-समय पर विद्यालय आकर मिलते रहने की कृपा करे । इससे बालक के विकास की जानकारी हेतु सहायता मिलेंगी।
8⃣परिवार मे दूरदर्शन पर प्रेरणा देने वाले कार्यक्रम ही देखे।
9⃣विद्यालय में होने वाली मासिक बैंठकों में जरुर भाग लेंवे

 🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻

विद्यालय में छात्रों के व्यवहार के नियम
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

1⃣ प्रतिदिन विद्यालय आरम्भ होने से 10 मिनट पूर्व उपस्थित हो।

2⃣ विद्यालय द्वारा निर्धारित दिनों में विद्यालय वेश तथा अन्य दिनों में सादा वेश पहनकर आना आवश्यक है।
3⃣प्रतिदिन समय विभाग चक्र के अनुसार पुस्तकें व कापियॉं लाना आवश्यक है।
4⃣मूल्यवान वस्तुऍ  विद्यालय में नही लानी चाहिए।
5⃣विद्यालय में अनुशासन तथा व्यवस्था-पालन प्रत्येक छात्र का कर्तव्य है।
6⃣आप अपनी व्यक्तिगत पंजिका में ऐसी समस्त जानकारी लिखित रुप में संग्रह करें जिसके कारण आपको श्रेय या यश  मिला हो।
7⃣ विद्यालय की समस्त प्रवृतियों में भाग लेना छात्र का अनिवार्य कर्तव्य है।
उसके अभाव में बालक का विकाश अधूरा रह जाता हैं।
8⃣विद्यार्थी लेखन कार्य हेतु बालपेन की जगह पेंसिल का उपयोग करेगे ।

🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻

प्रश्न 24 विद्यालय सुविधा अनुदान राशी SFG
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
उत्तर :- 
♦ समस्त राजकीय विद्यालयो में जहा कक्षा एक से आठवी तक कोई भी कक्षाएं संचालित हो रही है वहाँ सर्व शिक्षा अभियान द्वारा समस्त उच्च माध्यमिक ,माध्यमिक,उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालयो में प्रत्येक सत्र की SFG (स्कूल फैसिलिटी ग्रांट) जारी की जाती है।

1⃣उक्त मद से कक्षा 1 से 5 तक हेतु 5000 रूपये

2⃣कक्षा 6 से 8 तक हेतु 
7000 रूपये 
3⃣कक्षा 1 से 8 तक हेतु अधिकतम 12000 रूपये

💎उपरोक्त राशी विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते में सीधे ही जिला कार्यालय द्वारा जारी की गयी है ।इस बार बैंक पास बुक में bulk posting ऐसा कुछ लिखा आ रहा है।

 💎उक्त राशि के जमा हो जाने पर नियमानुसार smc की होने वाली बैठक में पूर्व में उपलब्ध सामग्री एवम् वर्तमान सामग्री का आकलन करते हुए इसका प्रस्ताव लेकर होने वाले खर्चे की अनुमति ले ली जाये। 

 👉इस मद से पहली  से पाँचवी /आठवी तक के बच्चों हेतु शिक्षण प्राप्ति हेतु आवश्यक सामग्री -   यथा बैठने हेतु दरी पट्टी जाजम  ,श्यामपट्ट रंग- रोगन ,चाक डस्टर,विज्ञानं गणित किट हेतु प्रतिस्थापन सामग्री, शिक्षण स्थाई सामग्री, छोटी -मोटी स्टेसनरी , अग्निशमन यन्त्र खरीदना या गैस भरवाना ( हर विद्यालय में चालू हालात में उपलब्ध होना अनिवार्य ) बच्चों के पेयजल हेतु पानी कैंपर खरीदना , डडीदार लोटा , स्वच्छता एवम साफ़् सफाई  हेतु सामग्री खरीदना ।प्रार्थना सभा में समाचार वाचन हेतु लम्बे अवकास को छोड़ते हुए अख़बार खरीदना ( अख़बार को स्टॉक में रखते हुए प्रतिदिन प्रार्थना में समाचार पुस्तिका में इंद्राज करते हुए बच्चे बारी -बारी से  वाचन करे और रद्दी को नियमानुसार निविदा द्वारा बेच कर  राशि पुन रोकड़ बही में जमा करे  )

🔹इसके अलावा पानी बिजली का व्यय भी भर सकते है ।
🔹इसके अलावा बीमार बच्चों को जिला अस्पताल मे रेफर करने पर वास्तविक किरायाआदि भी दे सकते है।
🔹 इसमे smc का सर्वसम्मति से प्रस्ताव आवश्यक है। smc की क्रय समिति के सदस्य बाजार भावो का सर्वे कर न्यूनतम दर और गुणवत्ता युक्त सामग्री को खरीदने की प्रक्रिया करते है।क्रय सुदा सामग्री को नियमानुसार चेक द्वारा भुगतान किया जाता है।रोकड़ बही स्टॉक रजिस्टर में प्रविष्टिया पूर्ण करनी होती है 
🔹 इसके पश्चात smc की होने वाली बैठक में खरीदी गयी सामग्री और बिल का भौतिक सत्यापन करवा कर सामग्री की गुणवत्ता युक्त होने एवम् न्यूनतम दर पर खरीदने का लिखित अनुमोदन करवाया जाना आवश्यक है। 31 मार्च तक मद की पूरी राशि का उपयोग कर मद वॉर उपयोगिता प्रमाणपत्र मय बिल वाउचर की फ़ोटो प्रति के सर्वशिक्षा कार्यालय में औपचारिक शिक्षा प्रभारी के पास जमा  करवानी होती है।
🔹 चूँकि smc को जारी राशि अग्रिम होती है जिसका SSA के माप दण्ड अनुसार एवम् smc के प्रस्तावनुसार ही व्यय होना आवश्यक है । जिसका भौतिक सत्यापन  सर्वशिक्षा अभियान के अधिकारियो द्वारा अवलोकन के दौरान समय समय पर  भी किया जाता है । 
🔹उपयोगिता प्रमाणपत्र  में नियमानुसार किये खर्चे का समायोजन कर लिया जाता है।
🔹नियम से हट कर किये खर्च का समायोजन नही होने की स्थिति में सम्बंधित जिम्मेदार से बसूली भी की जा सकती है।

प्रश्न 25 SFG में क्या नही करे ?

उत्तर :- 
 🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻
 1⃣इस मद से रंग रोगन या मरम्मत कार्य नही करवा सकते है क्योकि मरम्मत हेतु अलग से M&R मद जारी होती है।

  2⃣SFG मद से स्थाई  फर्नीचर यथा कुर्सी टेबल अलमारी आदि नही खरीदे।


 3⃣SFG मद से नास्ता  पुरस्कार व्यय या फ़ोटो पर व्यय नही किया जाये।


प्रश्न 26 SMC घटन व पंजीकरण की जानकारी से अवगत करावें ?

उत्तर :- 
      🔴🔵प्रक्रिया 🔵🔴
        🔻🔻🔻🔻🔻
⏩प्रत्येक smc में जुलाई माह में पुनर्गठन होता है जिसमे कुछ  बच्चे विद्यालय छोड़ कर अन्य विद्यालयो में चले जाते है उनके अभिभावको के स्थान पर नए अभिभावक सदस्य चुने जाते है और जुलाई माह में ही क्रय समिति ,  गुणवत्ता एवम् निगरानी समिति , निर्माण समिति आदि का चयन सर्व सम्मिति से या चुनाव द्वारा किया जाता है 

⏩Smc की बैठक कम से कम प्रति माह करनी आवश्यक है जिसमेबैठक से पूर्व गत माह में हुए खर्चे का विवरण बताना होता है और आगामी मास में क्या सामग्री क्रय की जानी है एवम् अन्य विद्यालय विकास के विभिन्न बिन्दुओ पर चर्चा की जाती है । अगली बैठक की तिथि और एजेंडा भी तय होता है बैठक की लिखित सुचना भी सदस्यों को दी जानी चाहिए


 ⏩सभी smc सदस्यों के नाम मोबाइल नंबर सहित अड्रेस सहित जाती वर्ग एवम् पद की सुचना  का चार्ट या बोर्ड पर सुचना प्रधानाध्यापक कार्यालय में होनी आवश्यक है।


⏩विद्यालय का कोई भी महत्वपूर्ण कार्य smc के लिखित प्रस्ताव के बिना नही हो सकता है।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
 🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻

प्रश्न 27 मरम्मत और रखरखाव के बारे में जानकारी

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

⏩ मरम्मत और रखरखाव M&R मद की राशि ssa द्वारा केवल उन राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयो को जारी की जाती है जिनके स्वयं का सरकारी भवन उपलब्ध हो।

 ⏩उन विद्यालयो में उपलब्ध कक्षा कक्ष के अनुरूप ही राशि दी जाती है ।

 जेसे-👇👇👇👇👇


1⃣5 कक्षो तक 5000₹


2⃣5 से ज्यादा कक्ष होने पर 10000₹ जारी होते है।

☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻☝🏻
⏩उपरोक्त मद से भवन का रंग रोगन या छोटी मरम्मत या टूट - फुट , आँगन ,दीवार, दरवाजा ,टांका मरम्मत आदि करवाई जा सकती है । इसमे शोचालय की मरम्मत या टूट फुट भी दुरस्त  करवा सकते है।

⏩इस हेतु भी smc का प्रस्ताव लेकर नियमानुसार कार्य करवा सकते है।

मरम्मत से पूर्व एवम् काम होने के पश्चात केउस स्थान के दो तीन फ़ोटो भी लिए जाये तो कार्य के आकलन मूल्यांकन में सुविधा रहती है।

🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻

        प्रश्न 29  लैपटॉप वितरण की जानकारी

उत्तर :-

       🔻🔻🔻🔻🔻
💎सरकारी नियमों में बदलाव के कारण इस बार सैकड़ों विद्यार्थी लैपटाॅप योजना से वंचित हो जाएंगे। लैपटाॅप योजना या विद्यार्थियों का प्रोत्साहन गिफ्ट योजना से इस बार निजी स्कूलों को बाहर कर दिया गया है। इस पर निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों का कहना है कि जब हम सारे ही कार्य राजकीय आदेशानुसार ही कर रहे हैं तो इस योजना से क्यों बाहर किया गया। ❓
💎इसका औपचारिक शुभारंभ राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने की तिथि 13 दिसंबर को जयपुर से किया गया ह। अब जिला स्तर पर ब्लाॅक स्तर पर लैपटाप बांटने की कार्रवाई योजना बनाकर की जाएगी। 

      इन्हें मिलेगा लैपटाप 

     👇👇👇👇👇👇
🔹कक्षा आठ में राज्य स्तरीय वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले, अधिकतम विद्यार्थी योग्यतानुसार }
🔹 जिला स्तरीय वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक, जिला स्तर पर योग्यता सूची के अनुसार }
🔹कक्षा दसवी में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की की परीक्षा, स्टेट मेरिट में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक, }
🔹राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रवेशिका परीक्षा में स्टेट मेरिट में 75 प्रतिशत अंक, योग्यता सूची के अनुसार }
🔹राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रवेशिका परीक्षा में जिला स्तर पर मेरिट में 70 प्रतिशत अंक तथा जिला स्तर की योग्यता सूची के अनुसार }
🔹प्रवेशिका में जिला स्तरीय मेरिट में सत्तर प्रतिशत अंक तथा जिला स्तर पर योग्यता सूची के अनुसार }
🔹कक्षा बारहवीं में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा, स्टेट मेरिट में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक,}
🔹कक्षा बारह के विज्ञान, कला वाणिज्य सभी वर्ग में स्टेट मेरिट में 75 प्रतिशत अंक, योग्यता सूची के अनुसार}
🔹कक्षा बारहवीं में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा, तथा वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षा, जिला स्तर पर 70 प्रतिशत अंक, करने वाले विद्यार्थियों को उनकी योग्यता सूची के अनुसार शामिल किया गया है।}
🔹राजकीय स्कूलों से स्टेट जिला मेरिट में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए लैपटाॅप वितरित किए जाएंगे। अभी ब्लाक के अनुसार संख्या का निर्धारण नहीं किया गया है।
🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻
लैपटॉप के सम्बन्ध में कोई जानकारी हो तो कृपया बतावें.. कौनसे विद्यार्थी लैपटॉप के लिए पात्र होंगे.. एवं इससे सम्बंधित सुचना कहाँ एवं किस प्रपत्र में प्रेषित की जानी है।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

👉👉

लेपटोप की सूचि सम्बंधित DEO ऑफिस से मिलेगी 
जिन विद्यार्थियो के 70 से ऊपर हे उनको मिलेगा 
आप एक बार सूचि देखे उनमे जिनके नाम हे उनको लेपटोप मिलेगा 
8 वीं में इस सत्र के छात्रो को और 10 वीं और 12 वि के 13-14और 14-15 के सत्र को मिल रहे है

🙏🙏🙏🙏🙏🙏: 🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻


प्रश्न 30 ITR के बारे में जानकारी प्रदान करें ?


उत्तर :- 

💎यदि आपकी सकल आय 2.5 लाख से ज्यादा तो रिटर्न भरना जरुरी है।
💎आपकी सकल आय 5 लाख से ज्यादा तो रिटर्न का efiling जरुरी।

फायदे👉👉

1- बैंक लोन के समय माँगा जाता है।
2- वीसा बनाने के लिये आवश्यक डॉक्यूमेंट।
3- आय का हिसाब रहता आपके पास।
4- टैक्स रूलिंग में योगदान के लिये।

 🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻

प्रश्न 31 क्या CPF नम्बर और PRAN नम्बर एक ही होता है 
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻


उत्तर :- CPF और PRAN नंबर 2009के बाद जो भी बाद लगे हे जो कार्मिक हे उनके एक ही होते हे 

2009 से पहले वाले को CPF नंबर अलग से दिए जाते थे 
अब PRAN नंबर ही CPF नंबर होते है
CPF=CENTRAL PROVIDENT FUND
PRAN =PERMANENT ACOUNT NUMBER

ये दोनों अलग अलग होते है और NPS की कटौती का पैसा NPS के अकाउंट में सरकार की शेयर राशि के साथ जाता है

और PRAN किट कार्ड से पैसे को आहरण किया जाता है जो 
परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट के समय काम आएगा
CPF और PRAN नम्बर दोनों अलग अलग होते है CPF नम्बर GPF ऑफिस से और PRAN नम्बर NDSL बेंगलुरू से जारी होते है

🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻

प्रश्न 33 PHD के बारे में जानकारी के साथ मुझे सर्विस के साथ PHD करनी है और कितनी छुटियों का प्रावधान है
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

👉👉

1-Phd का लाभ माध्यमिक शिक्षा में नहीं मिलेगा।
2- 
3 वर्ष की सेवावधि पश्चात उच्च अध्ययन के लिए स्वयं के प्रार्थना पत्र के आधार पर असाधारण अवकाश नियुक्ति अधिकारी द्वारा स्वीकृत होता। जिसकी पहले अवधि अधिकतम 2 वर्ष होती थी।
3- आजकल असाधारण अवकाश के नियम बदल गए । जिसकी कन्फर्म जानकारी नहीं है।
4-  नवीनतम प्रकाशित शिक्षा संहिता और राजस्थान सेवा नियम के 92 ख देखना होगा।

 🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻

प्रश्न 34 20/1/2006  के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों कोacp देय हैं या नहीं? जानकारी हो तो बतावे। मेरा ACP रोक दिया गया है।
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

👉👉

उत्तर :- Acp का लाभ सभी कार्मिकों को देय है ।सम्बधित कार्मिक चाहे प्राथमिक  हो या माध्यमिक ये अनिवार्यता नहीं है।
कही कही विभाग आज भी पुराने आदेशों का पालन कर रहे है ।और प्रकरण को वापिस लौटाया जा रहा है।पर नये आदेशों मे सभी को acp लाभ देय है।

🙏🙏🙏🙏🙏🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻

प्रश्न 35 मैं 2012 में 3rd ग्रेड में शिक्षक लगा था ! दिसम्बर 2014 में 2nd ग्रेड में ज्वाइन किया है क्या अब मैं वापिस 3rd ग्रेड की पोस्ट पर वापिस जा सकता हु
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- लियन का अधिकार के तहत कोई भी कार्मिक वापिस पहले वाले पद पर जा सकता है।

ये सीमा दो वर्ष या परिवीक्षा काल तक रहती है।
एक विभाग से दूसरे विभाग में कार्मिक की सेवा में जाने वाले कार्मिक को लगभग विभाग लियन का अधिकार देते हैं
यदि कार्मिक परीविक्षा काल पूर्ण करने से पूर्व ही पुनः पहले वाले विभाग में आना चाहते हैं तो निःसंदेह  आ सकता है

 🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻🙇🏻

प्रश्न 36 विशेष शिक्षा भर्ती क्या है सर?

उत्तर :-  जिनके विशेष शिक्षा में डिग्री है वे पात्र है  इसके और ये शिक्षक उन बच्चों को पढ़ाएंगे जिन्हें विशेष शिक्षा की जरूरत है यानी जो शारीरिक या मानसिक रूप से अपंग उनको।


प्रश्न 37 क्या शिक्षक भी शारीरिक व् मानसिक विकलांग होना चाहिए या मूक बधिर?


उत्तर :- शिक्षक की विकलांगता की अनिवार्यता नही है!


शिक्षक कोई भी हो सकता है या तो उसके पास विशेष शिक्षा में B.ed. हो या डिप्लोमा विशेष शिक्षा में 2 वर्ष का।

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
प्रश्न 38 वरिष्ठता की गणना जोइनिंग दिनांक से होती है या मेरिट क्रमांक से 
🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- पदोन्नति के लिए तो मेरिट से ही होती है और स्कूल में ज्वाइन से होती है

अगर कोई कार्मिक एक ही भर्ती से और अच्छे मेरिट क्रमांक वाला को दो माह बाद भी पदस्थापित किया जायेगा तो अच्छे मेरिट क्रमांक वाला ही वरिष्टता में आगे होगा 
ये नियम 6 माह तक लागु होता हे उसके बाद नही 
केवल पदोन्नति में👆👆

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


प्रश्न 39  मै STC करके 2005 मै 3rd ग्रेड शिक्षक हो गया, IGNOU से B.ed की जिसका result 03-03-3015मै जारी हुआ 

वरिष्ठता सूची मै नाम जोड़ने की सारी कार्यवाही अप्रेल मै करदी, BA मै अग्रेजी साहित्य है, मेरे वर्ग के शिक्षक 2005 का premotion 2011-12 की  मै हो गया, 
मेरा किस वर्ष की DPC मै नामांकन /नाम होना चाहिये 
इसका नियम क्या है 
(बाड़मेर से )
👉👉👉


उत्तर :- जब से उनकी नियुक्ति तिथि से उनको पदोन्नति में लाभ देय हे 

पर उन्होंने योग्यता बाद में जुड़वाई हे सो अब आगे आने वाली डीपीसी में उनका भी हो जायेगा 
और अभी डीपीसी में नाम नही आया तो DEO ऑफिस संपर्क करे हो सकता हो आपकी योग्यता दर्ज ही नही की हो 

2016-17 डीपीसी वर्ष में सम्मिलित किया जायेगा

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

प्रश्न 40 प्रसूति अवकाश से अवगत करावें ?


उत्तर :- 

1⃣प्रसूति अवकाश 6 माह  यानी 180 दिन है।
2⃣महिला कार्मिक को 2 बार स्वीकृत है।
3⃣अस्थायी महिला कर्मचारी को भी देय है।
4⃣यह अवकाश अन्य अवकाशो के साथ भी दिया जा सकता है ।
5⃣गर्भपात हेतु 6 सप्ताह का अतिरिक्त अवकाश देय है।

NOTE

⏩परीवीक्षा काल में भी लिया जा सकता है।


प्रश्न 41  2012 में व्याख्यता की पोस्टिंग हुई है और 2012-13 की रिक्तियों पर 2013 में प्रमोशन हुए है तो दोनों में से वरिष्ठ कौन होगा

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- वेसे अगर एक ही सत्र में मतलब 1अप्रैल से 31 मार्च में किसी कार्मिक की RPSC और दूसरे के पदोन्नति से पदस्थापन होता हे तो डीपीसी वाला सीनियर होगा 

भले ही ज्वाइन पहले RPSC वाले ने की हो 
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

प्रश्न 42 प्रोबेशन संबंधी अति महत्वपूर्ण जानकारी ??

🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- प्रोबेशन पीरियड में अवेतनिक अवकाश से सम्बंधित भ्रामक अवधारणाएं प्रचलित है। रोज कोई न कोई साथी पूछते है तथा बताने पर तर्क वितर्क करते हैं।


मैं अब स्टेपवाइज बताता हूँ - 👉👉


1⃣. पहले 90 दिन तक छूट थी।


2⃣. 11 जून 2014 को वित्त विभाग ने आदेश निकाल कर इस अवधि को 30 दिन तक सीमित कर दिया। साथ ही लिखा कि पूर्व के लंबित प्रकरणों पर भी यह संशोधन अर्थात 30 दिन की सीमा लागू होगी।


3⃣. पूर्व के लंबित प्रकरणों पर 30 दिन की सीमा लागू होने से यह विसंगति उत्पन्न हुई कि एक ही अवधि के प्रकरणों में बिना कार्मिक की गलती के कार्यालयी विलम्ब के कारण अवकाश प्रकरण लंबित रहे और समान प्रकृति के मामलों में भिन्न भिन्न निर्णय होने लगे। इससे अगस्त 2014 में वित्त विभाग ने पुनः स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि जून 2014 से पूर्व के लंबित मामलों में सीमा 90 दिन ही रहेगी ताकि विसंगति उत्पन्न न हो। जून 2014 के बाद के सभी मामलों में सीमा 30 दिन ही फाइनल रखी गई। इस आदेश का कुछ लोगों और अखबारों ने गलत अर्थ लगाते हुए लिखा था कि यह अवधि फिर से 90 दिन कर दी गई है जो गलत थी


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


 प्रश्न 43  CL क्या है ?

           🔻🔻🔻🔻

उत्तर  :-   🔵CL = आकस्मिक अवकाश🔵


🔴 CL - कार्मिक का अधिकारी नहीं हे। संस्था प्रधान की स्वीकृति से ही ले सकते हे विशेष परिस्थिति (बीमारी, अस्पताल, अंत्येष्टि) को छोड़ कर ।


💎CL - अस्थाई कार्मिक को एक वर्ष में 12

💎CL - स्थाई कार्मिक को एक वर्ष में 15
🔹एक साथ में 10 CL से ज्यादा नहीं ले सकते और अगर 3 दिन आप विद्यालय जाने में 1 घण्टे से कम समय  लेट हो जाते हे तो 1 CL और 1 घण्टे के बाद आधी CL कटेगी।
🔹अगर कार्मिक बिना सुचना विद्यालय में नहीं आता हे तो संस्था प्रधान उसके कॉलम में ? मार्क लगाएगा ।
🔹जब कार्मिक विद्यालय में उपस्थित होगा तब कारन बताओ नोटिस जारी होगा फिर कार्मिक संस्था प्रधान को कारण बताएगा ।
🔹संस्था प्रधान को लगे तो वो उसकी CL स्वीकृत करे नहीं तो PL या HPL की भी स्वीकृति लेनी होगी ।
☝☝☝☝☝☝
ये होती हे CL अब बोलो 

 प्रश्न 44  RTI लिखने का तरीका क्या हैं ?

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- RTI मलतब है सूचना का अधिकार - ये कानून हमारे देश में 2005 में लागू हुआ।जिसका उपयोग करके आप सरकार और

किसी भी विभाग से सूचना मांग सकते है। आमतौर पर लोगो को इतना ही पता होता है।परंतु आज मैं आप को इस के बारे में कुछ और रोचक जानकारी देता हूँ -

👉RTI से आप सरकार से कोई भी सवाल पूछकर सूचना ले सकते है।

👉RTI से आप सरकार के किसी भी दस्तावेज़ की जांच कर सकते है।
👉RTI  से आप दस्तावेज़ की प्रमाणित कापी ले सकते है। 
👉RTI से आप सरकारी कामकाज में इस्तेमाल सामग्री का नमूना ले सकते है।
👉RTI से आप किसी भी कामकाज का निरीक्षण कर सकते हैं।
👉RTI में कौन- कौन सी धारा हमारे काम की है।

👉धारा 6 (1) - RTI का आवेदन लिखने का धारा है।

👉धारा 6 (3) - अगर आपका आवेदन गलत विभाग में चला गया है। तो वह विभाग
इस को 6 (3) धारा के अंतर्गत सही विभाग मे 5 दिन के अंदर भेज देगा।
👉धारा 7(5) - इस धारा के अनुसार BPL कार्ड वालों को कोई आरटीआई शुल्क नही देना होता।
👉धारा 7 (6) - इस धारा के अनुसार अगर आरटीआई का जवाब 30 दिन में नहीं आता है
तो सूचना निशुल्क में दी जाएगी।
👉धारा 18 - अगर कोई अधिकारी जवाब नही देता तो उसकी शिकायत सूचना अधिकारी को दी जाए।
👉धारा 8 - इस के अनुसार वो सूचना RTI में नहीं दी जाएगी जो देश की अखंडता और सुरक्षा के लिए खतरा हो या विभाग की आंतरिक जांच को प्रभावित करती हो।
👉धारा 19 (1) - अगर आप
की RTI का जवाब 30 दिन में नहीं आता है।तो इस
धारा के अनुसार आप प्रथम अपील अधिकारी को प्रथम अपील कर सकते हो।
👉धारा 19 (3) - अगर आपकी प्रथम अपील का भी जवाब नही आता है तो आप इस धारा की मदद से 90 दिन के अंदर दूसरी
अपील अधिकारी को अपील कर सकते हो।

 प्रश्न 45 RTIकैसे लिखे?

उत्तर :- 
इसके लिए आप एक सादा पेपर लें और उसमे 1 इंच की कोने से जगह छोड़े और नीचे दिए गए प्रारूप में अपने RTI लिख लें
...................................
सूचना का अधिकार 2005 की धारा 6(1) और 6(3) के अंतर्गत आवेदन।

सेवा में,

(अधिकारी का पद)/
जनसूचना अधिकारी
विभाग का नाम.............
विषय - RTI Act 2005 के अंतर्गत .................. से संबधित सूचनाऐं।

अपने सवाल यहाँ लिखें।


1-..............................

2-...............................
3-..............................
4-..............................

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू का पोस्टलऑर्डर ........ संख्या अलग से जमा कर रहा /रही हूं।

या
मैं बी.पी.एल. कार्डधारी हूं। इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल.कार्ड नं..............है।
यदि मांगी गई सूचना आपके विभाग/कार्यालय से सम्बंधित नहीं हो तो सूचना का अधिकार अधिनियम,2005 की धारा 6 (3) का संज्ञान लेते हुए मेरा आवेदन सम्बंधित लोकसूचना अधिकारी को पांच दिनों के समयावधि के अन्तर्गत हस्तान्तरित करें। साथ ही अधिनियम के प्रावधानों के तहत सूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें।

भवदीय

नाम:....................
पता:.....................
फोन नं:................
हस्ताक्षर...................

ये सब लिखने के बाद अपने हस्ताक्षर कर दें।

👉अब मित्रो केंद्र से सूचना मांगने के लिए आप 10 रु देते है और एक पेपर की कॉपी मांगने के 2 रु देते है। 
👉हर राज्य का RTI शुल्क अगल अलग है जिस का पता आप कर सकते हैं।
👉जनजागृति के लिए जनहित में शेयर करे। 
👉RTI का सदउपयोग करें और भ्रष्टाचारियों की सच्चाई /पोल दुनिया के सामने लाईए।

प्रश्न 46 स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति कितनी वर्ष की सेवा पश्चात् (पेंशन) ले सकता है?



  उत्तर :- एक सरकारी कर्मचारी ने 15 वर्ष की अर्हकारी सेवा पूरी कर ली हो तो उसके बाद वह नियुक्ति अधिकारी को न्यूनतम 3 माह का लिखित नोटिस देकर सेवा से निवृत्त हो सकेगा।।


परन्तु यहा नियुक्ति अधिकारी ऐसे कर्मचारी को सेवा निवृत्ति से रोक सकेगा 1:जो कार्मिक निलम्बित है।2:जिसके खिलाफ न्यायालय में अभियोग चल रहा है या प्रारम्भ किया जा सकता है ।3: या कार्मिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही विचाराधीन हो।


प्रश्न 47 वेतन स्लैब प्रीमियम मासिक दर क्या हैं ?

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻

उत्तर :- 

6050 से 8500 तक 400
8501 से 11000 तक 550
11001 से 18000 तक 1100
18001 से 28000 तक 1550
28000 से ऊपर 2650 व अधिकतम 3000 की राशि प्रतिमाह कटौती होगी
employees ID 
SI नंबर से SI के बारे में निचे लिंक पर जा कर देख सकते हो 
👇👇👇👇👇
http://sipf.rajasthan.gov.in/MIStateInsurance.aspx

NPS हेतु PRAN नंबर से 

👇👇👇
http://sipf.rajasthan.gov.in/MINewPensionScheme.aspx
[3:42 PM, 3/25/2016] +91 96100 09098: निम्नानुसार दिनांक वार UC तैयार करें
1. बाल समारोह --17नवम्बर 2015
राशि --PS में 250रु व ups में 450 रु
2.समुदाय जागृति दिवस (पुर्व नाम बाल शनिवार )--
15.08.15
14.09.15
12.10.15
11.01.16
08.02.16
राशि --- 100×5=500
3.समुदाय जागृति कार्यक्रम (बालिका शिक्षा हेतु )
प्रवेशोत्सव के प्रथम सप्ताह में
राशि --150रु
बालिका शिक्षा नवाचारी में निम्न तीन गतिविधियां हैं
1.अभ्यास -- sc/st बालिकाओं में पढ़ने की दक्षता का विकास
वाचन/लेखन प्रतियोगिता करवाना
प्रथम पुरस्कार--100रु
द्वितीय पुरस्कार-75रु
तृतीय पुरस्कार -50रु
चतुर्थ पुरस्कार-25 रु
कुल नगद पुरस्कार ==250रु
2.दृष्टि --कक्षा 6-8 के sc/st बालिकाओं में विज्ञान एंव गणित के प्रति अभिरुचि जागृत करना
ब्लॉक व जिला स्तरीय प्रतियोगीता हैं
3.स्वच्छ शाला ,स्वस्थ बाला --स्वस्छ ,स्वस्थ,व जेणडर संवेदी विधालय
राशि --200रु
4.जागृति --
राशि --200रु
अधिक जानकारी के लिए SSA द्वारा वितरीत मार्गदर्शिका का अध्ययन करें
धन्यवाद


🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


प्रश्न 48 आठवी की बालिका के  माता का नाम परिवर्तित करना है संपूर्ण प्रक्रिया बताए

🔻🔻🔻🔻🔻🔻🔻


उत्तर :- 

नाम परिवर्तन के लिए न्यूज पेपर में वर्गीकृत कॉलम में नाम परिवर्तन की सूचना जारी करवाए।
उस न्यूज पेपप की एक प्रति , 10 रूपये का शपथपत्र तथा नाम परिवर्तन के प्रार्थनापत्र पर संबंधित विद्यालय के संस्थाप्रधान की टिप्पणी करा कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करे।


प्रश्न 49 सर मेरा प्राण कार्ड खो गया है मुझे डुप्लीकेट प्राण कार्ड प्राप्त करना है प्लीज बताये ऑनलाइन प्रोसेस क्या है ?

उत्तर :- प्रान कार्ड गुम होने या इसकी क्षति होने की स्‍थिति में, अभिदाता को संबंधित डीडीओ को विधिवत भरा एस२ प्रपत्र प्रस्‍तुत करना होगा। प्रपत्र का सत्‍यापन करने के बाद, पीएओ, सीआरए सिस्टम में अनुरोध को प्रविष्‍ट और अधिकृत करेगा। इसके बाद सीआरए द्धारा अनुरोध पर कार्रवाई की जाती है और नया प्रान कार्ड मुद्रित किया जाता है और इसे सबंधित नोडल कार्यालय को आगे अभिदाता को देने के लिए भेज दिया जाता है। इस प्रक्रिया के शुल्क लिए जाते हैं।



प्रश्न  50 अगर किसी विद्यार्थी की गलतीवश TC काट दी जाती है तो उस विद्यार्थी का आगे क्या प्रोसेज रहेगा ?

उत्तर :- अगर किसी विद्यार्थी की किसी कारण वंश या गलती से TC काट दी जाती है उसे वापस सुधार नही जा सकता है 
ऐसी स्थिति में उस विद्यार्थी को पुनः  प्रवेश नए SR नम्बर से देना होगा  तथा उसका डाटा पुराने SR से मिलाया जाएगा या लिंक किया जाएगा यह प्रोसेज विद्यार्थी को प्रवेश देते समय उसी फॉर्म में पूछा जाता है कि क्या बालक इसी विद्यालय का पूर्व छात्र है क्या ? तब आपको YES करके उसके पुराने SR नम्बर दर्ज करने होंगे
इस प्रकार उस विद्यार्थी का नाम पुनः दर्ज हो जाएगा और ऐसा करने पर आगे किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी

प्रश्न 51 नये कार्मिकों बिना एम्प्लोयी ID को शाला दर्पण पर जोइन केसे कराये ?


उत्तर :-  प्रक्रिया। नई कार्मिक की सीधी शाला दर्पण पर एंट्री नही होगी।

👉 पहले आप sipf पोर्टल पर DDOकी यूजर ID और पासवर्ड से लॉगिन करें।
👇
इसके बाद होम पेज पर
आप निम्न विकल्प को चुनें।
👇

Home 👉 Employee 👉 Transtion 👉 Employee को चुनें।

 इसमे आप 👇

👉 बेसिक detail
👉 service detail
👉 family detail

नोट :- इसमे आप SI नंबर Pran number को खाली छोड़ दें । स्टार वाली सभी एंट्री को पूर्ण करने के बाद Submit कर दें।

इसके बाद 24 या 48 घंटों में सिस्टम के द्वारा एम्पलयोई ID generate हो जाएगी।इसके बाद शाला दर्पण पर एंट्री करें।
आगे निम्न प्रोसेस अपनाये
👇
प्रश्न 52 पूर्व में राजकीय सेवा में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिनका विवरण शाला दर्पण पर उपलब्ध है।जैसे 2nd ग्रेड अद्यापकों को अपने पूर्व विद्यालय से शाला दर्पण से नए विद्यालय हेतु ऑनलाइन ही कार्यमुक्त या रिलीव होना होगा।इसके बाद नए स्कूल में शाला दर्पण पर ऑनलाइन जोइनिंग कैसे करवानी होगी ?
उत्तर :- इसके लिए स्कूल की लॉगिन ID औऱ पासवर्ड से शाला दर्पण को लॉगिन करें।लॉगिन के बाद निम्न विकल्पों पर क्रमशः क्लिक करें। 
👉मेन्यू
👉शिक्षक
👉कार्यग्रहण प्रविष्टि(3A)
👉कार्यमुक्ति पश्चात कार्यग्रहण पर क्लिक करने पर आपको पुरानी स्कूल से शाला दर्पण के द्वारा ऑनलाइन कार्यमुक्त किये गए कर्मचारी का नाम दिखाई देगा।इसे एक्सेप्ट करके स्वीकृत पोस्ट,बजट हेड,बजट हेड का प्रकार आकस्मिक अवकास का विवरण इन सभी जानकारियों को भरें।इसके बाद आपकी ऑनलाइन जोइनिंग जेनेरेट हो जाएगी
👇
नोट:- शाला दर्पण पर बजट हेड और बजट हेड का प्रकार पुराना ही है।इसलिए पुराने बजट हेड के अनुसार ही जोइनिंग होगी
👇
प्रश्न 53 पूर्व में राजकीय सेवा में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिनका विवरण शाला दर्पण पर उपलब्ध नहीं हो।जैसे 3rd ग्रेड अद्यापकों को अपने नए स्कूल में शाला दर्पण पर एंट्री कैसे करवानी होगी ?
उत्तर :- इसके लिए स्कूल की लॉगिन ID औऱ पासवर्ड से शाला दर्पण को लॉगिन करें।लॉगिन के बाद निम्न विकल्पों पर क्रमशः क्लिक करें।
👉मेन्यू
👉शिक्षक
👉कार्यग्रहण प्रविष्टि(3A)
👉नई नियुक्ति/डेटा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं।

इसमे स्वीकृत पद में खाली पोस्ट लाल रंग के अंकों के दिखाई देगी।आपकी नियुक्त खाली पोस्ट के सामने के अंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी पोस्ट के बजट हेड ,प्रकार,नाम,एम्पलयोईID, मोबाइल नंबर date of Birth आदि जानकारियां भरे
👉यदि आप पहली बार राजकीय सेवा में आये हो तो आपकी एम्पलयोई ID नहीं होने के कारण आप शाला दर्पण पर सीधे ही एंट्री नही कर सकते ।इसके लिए पहले आपको अपनी एम्पलयोई ID जेनेरेट करवानी होगी। *जिसकी प्रोसेस ऊपर दी गई है l

इसके बाद शाला  दर्पण दूसरी विधि (3rd टीचर)के अनुसार बताई गई विधि से एंट्री  करें।

👉2nd ग्रेड अद्यापक का विवरण शाला दर्पण पर पहले से ही उपलब्ध होने के कारण उन्हें किसी भी प्रकार के नए डाक्यूमेंट्स की आवश्यता नही होगी।
👉3rd अद्यापको  (कार्मिक)का शाला दर्पण पर विवरण नही होने के कारण  उन्हें
निम्न खाली फॉरमेट की आवश्यता होगी।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
👉 कार्मिक विस्तृत विवरण प्रविष्टि या प्रपत्र 10 का फॉरमेट और 
👉एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ की आवश्यता होगी।
👉ऐसे कार्मिक 3rd ग्रेड अद्यापक जिनका वेतन पहले paymanager से नही बनता था।उन्हें Personal Data For Paymanager के फॉर्म की आवश्यता होगी।
नवनियुक्त कार्मिक जो पहले किसी भी राजकीय सेवा में नही थे।उन्हे निम्न फॉरमेट या डाक्यूमेंट्स की आवश्यता होगी।
 👇👇👇👇👇👇👇
👉कार्मिक विस्तृत विवरण प्रविष्टि या प्रपत्र 10का फॉरमेट
👉एक पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ की आवश्यता होगी।
👉Personal Data For Paymanager
👉Personal Detail for Employee ID या एम्पलयोई ID फॉर्म

प्रश्न 54 FREE TEXT BOOK(FTB) की एंट्री शाला दर्पण पर कैसे करें?

उत्तर :- शाला दर्पण पर FREE TEXT BOOK(FTB) की एंट्री स्कूल लॉगिन के अंदर SCHEME टैब में फ्री टेक्स्ट बुक (FREE TEXT BOOK) में करनी है।
नोडल एवं स्कूल लॉगिन दो प्रकार की एंट्री की जानी है
👉नोडल पर BOOK की डिमांड की जा चुकी हैं, यहाँ बुक्स प्राप्त होने के बाद कि एंट्री के बारे में बताया जा रहा हैं।
FREE TEXT BOOK पर क्लिक कीजिए
आपको निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे👇👇
👉 FTB New Demand By Nodal (नोडल हेतु)
👉 FTB New Received By Nodal (नोडल हेतु)
👉 FTB New Distribution By Nodal (नोडल हेतु)
👉 FTB New Profile (स्कूल हेतु)
👉 FTB New Received By School (स्कूल हेतु)
👉 New Distribution By School (स्कूल हेतु)
👉जहाँ नोडल लिखा हुआ है उनकी एंट्री नोडल स्कूल से होगी।
👉सर्वप्रथम FTB New Demand By Nodal पर क्लिक करते है
यहाँ से बुक्स की डिमांड ऑनलाइन की जा चुकी है, क्लास एवम सब्जेक्ट के अनुसार बुक्स डिमांड करने का कार्य यहाँ से किया जाएगा।
अभी बुक डिमांड को लॉक किया हुआ है।
( डिमाण्ड ऑनलाइन करने हेतु मुख्य बिंदु- 1. PEEO पंचायत नोडल क्षेत्र के समस्त प्रारम्भिक (PS/UPS) व माध्यमिक शिक्षा (Sec./Sr.Sec.) के विद्यालय की कक्षा व पुस्तक वार डिमांड भरें|(संस्कृत व अन्य विद्यालयों को छोडकर) |2. शहरी FTB नोडल विद्यालय अपने परिक्षेत्र (CBEO कार्यालय द्वारा मैप्ड) समस्त प्रारम्भिक (PS/UPS) व माध्यमिक शिक्षा (Sec./Sr.Sec.) के विद्यालय की कक्षा व पुस्तक वार डिमांड भरें|(संस्कृत व अन्य विद्यालयों को छोडकर) | 3. किसी पुस्तक की डिमांड गलत प्रविष्ट होने की स्थिति में Reset बटन पर क्लिक करें | 4. किसी पुस्तक की डिमांड शून्य होने की स्थिति में पुस्तक डिमांड फील्ड को रिक्त सेव करें|(शून्य न भरें) | 5. नोडल डिमांड lock होने की स्थिति में सम्बन्धित जिले के सहा. निदेशक, CDEO कार्यालय के लॉग इन से अनलॉक करावे | ) 
👉अब बुक्स विद्यालय(नोडल) में प्राप्त हो चुकी है उनकी एंट्री FTB New Received By Nodal के अंदर करनी है जिसमे पिछले सत्र की नई शेष बुक की एंट्री एवम इस सत्र में प्राप्त की गयी नई बुक की एंट्री करनी है।
कोई भी कॉलम खाली नही छोड़े जहाँ कोई एंट्री नही करनी वहां 0 (शून्य) भरें।
बुक्स की संख्या एवम बुक्स का नाम मिलान कर संख्या भर कर SAVE ALL पर क्लिक करें।
👉 अगली स्टेप नोडल द्वारा फॉलो करनी है 👇
FTB New Distribution By Nodal
पर क्लिक कर अपने अधीनस्थ स्कूलो को बुक्स डिस्ट्रीब्यूट करनी है
FTB के अंदर 2 बुक ग्रुप है
➡  1-8
➡  9-12
ग्रुप सेलेक्ट कर स्कूल का नाम सेलेक्ट कर बुक्स की संख्या फीड* कर SAVE ALL कीजिये।
अब स्कूल निम्न स्टेप्स फॉलो करें 👇👇
सबसे पहले स्कूल लॉगिन कर FREE TEXT BOOK पर क्लिक कीजिए जो आपको SCHEMES के अंदर मिलेगा
अब 
FTB New Profile पर क्लिक कीजिए
एवम अपने स्कूल के अंदर चलने वाली बुक के सामने चेक बॉक्स के अंदर क्लिक कीजिए।
SAVE ALL कीजिये
आपकी प्रोफाइल तैयार हो गयी है।
(नोट - 1. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूर्व विद्यालय में संचालित पुस्तको का चयन किया जाना अनिवार्य है | 2. विधार्थियों को पुस्तक वितरण के बाद पुस्तक को remove किया जाना संभव नही होगा |) 
👉 प्रोफाइल तैयार होने के बाद स्कूल को प्राप्त बुक्स की एंट्री की जानी है जिसके लिए आप
FTB New Received By School पर क्लिक कीजिए।
नोडल से आपको प्राप्त बुक्स की संख्या क्लास वाइस एवम सब्जेक्ट वाइस फीड कर save all करें।
(नोट - 1. कक्षावार पुस्तके प्रदर्शित नही होने की स्तिथि में FreeTextBooks Profle में पुस्तक का चयन करे | 2. कॉलम C1 में प्रविष्ट की जाने वाली नोडल से प्राप्त नई पुस्तको की संख्या की प्रविष्टि ,नोडल से ऑनलाइन विद्यालय को पुस्तके issued किये जाने के उपरांत ही किया जाना संभव होगा| (नोडल से ऑनलाइन पुस्तके issued किये जाने पर ही निर्धारित कॉलम में ऑनलाइन प्रदर्शित होती रहेगी | )
👉 LAST STEP
बच्चो को बुक्स डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए 
New Distribution By School पर क्लिक कीजिए 
संख्या भर कर सेव कीजिये।
(नोट -1. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूण से पूर्व गत सत्र की अवितरित नई/ विधार्थियों से प्राप्त पुर्व विद्यालय में संचालित पुस्तको का चयन किया जाना अनिवार्य है | 2. विधार्थियों को पुस्तको के वितररानी /नोडल से वर्तमान सत्र में प्राप्त नई , नि:शुल्क पाठ्य पुस्तको की संख्या की प्रविष्टि कॉलम A, B व C में किया जाना अनिवार्य है |3. कक्षावार पुस्तके प्रदर्शित नही होने की स्तिथि में FreeTextBooks Profle में पुस्तक का चयन करे)
महत्वपूर्ण बातें
Book के 2 ग्रुप हैं
👉1-8(1से5 वाले स्कूल के लिए भी ये ही ग्रुप सेलेक्ट करना है)
👉9-12(9-10 ओर 9-12 वाले स्कूल के लिए ये ग्रुप सेलेक्ट करना है।

कोई भी कॉलम खाली नही छोड़े वेबसाइट लॉगआउट हो जाएगी कुछ संख्या नही भरनी वहा 0 भरें।

फीडिंग करते समय कोई गलती हो जाये तो RESET कर उस डेटा को संशोधित किया जा सकता है

प्रश्न 55 एक बालिका प्राइवेट स्कूल से 9 वीं में फैल होकर सरकारी स्कूल में 9 में प्रवेश लेती है तो क्या साइकिल के लिए पत्र हैं ?


उत्तर :- कक्षा  9 में प्रवेश लेने वाली हर बालिका साइकिल के लिए पात्र है चाहे कई से भी आई हो और कैसे भी आई हो



प्रश्न  56 यदि कोई छात्र TCकटवाकर वापस उसी स्कूल मे आ जाता है तो प्रवेश New admission होगा या Readmission होगा ?


उत्तर :- दोनो ही तरीके से प्रवेश दिया जा सकता है 


अच्छा रहेगा कि आप उसका पुनः प्रवेश करावे !

प्रश्न 57 शाला दर्पण पर परीक्षा परिणाम से सम्बंधित ध्यान रखने योग्य कौनसे बिंदु हैं  ?

उत्तर :- 
1. यदि विद्यालय ने मासिक उपस्थिति पूर्व में प्रविष्ट की हैं तो 29 अप्रैल तक की गणना करके UPDATE ATTENDANCE MODULE में दिखा दी गई | अब किसी को संशोधन करना है या सम्पूर्ण उपस्थिति प्रविष्ट करनी है को केवल UPDATE ATTENDANCE MODULE में ही करनी होंगीं |

2. यदि अंकतालिका / ग्रीनशीट में RANK/ RESULT DATE दिखाई नहीं दे तो एक बार पुनः ग्रीनशीट को PROCESS करके LOCK करें |

3. यदि विद्यार्थी के संस्कृत विषय दिखाई नहीं देवे तो (i) प्रपत्र-7A में संस्कृत विषय का चयन करें (ii) प्रपत्र -5 में उस विद्यार्थी का DATA एक बार SAVE करें (iii) संस्कृत की किसी एक परीक्षा के अंक पुनः SAVE करें |

4. वोकेशनल के अंकों की प्रविष्टी करनी है किन्तु वोकेशनल की अंक तालिका का प्रिन्ट लेने से पहले GREENSHEET को LOCK अवश्य करें उसके बिना प्रिन्ट नहीं आएगा |

5. यदि कोई विद्यार्थी पूर्व में दिखाई दे रहा था किन्तु अब आपके DATA में नहीं आ रहा और आपके विद्यालय में अध्यनरत है तो उसका पूर्व SR पर प्रवेश करें|

6. किसी विद्यार्थी के पोर्टल से निकले परिणाम पर कोई सन्देह हो तो कृपया एक बार परीक्षा नियमावली जरुर देख लेवें, बिना सोचे सोशल मीडिया पर MARKSSHEET किसी विद्यार्थी की नहीं डाले |

7. यदि कक्षा 9 के आपके विद्यालय के सभी विद्यार्थी FAIL दिखाई गए हैं तो हो सकता है आपने SOCIAL USEFUL PROJECTS के अंक प्रविष्ट नहीं किए हों , उत्तीर्ण होने के लिए 36% के साथ वार्षिक परीक्षा में 20 % अंक आवश्यक है,पूरक होने के लिए 25% अंक आवश्यक है |

8. विषय-अध्यापक मैपिंग आवश्यक रूप से करें |

9. यदि किसी कक्षा की GREENSHEET के लिए कोई PROCESS का ऑप्शन नहीं आ रहा तो एक बार जाँच लेवें कि किसी विद्यार्थी को ROLL NO में कोई SPECIALCHARACTER तो नहीँ भर रखा हैं |

10. परीक्षा परिणाम की विभिन्न रिपोर्ट्स विद्यालय के लॉग इन पर जल्दी ही उपलब्ध हो जाएँगी|

प्रश्न 58 शाला दर्पण पर cwsn वाले बच्चो की एंट्री कहाँ होगी जबकि छात्र पूर्व कक्षाओं मे अधययनरत है, अब शाला दर्पण के किस माड्यूल मे कहा पर एंट्री करनी है?

उत्तर :-
Student टेब में विद्यार्थी विवरण प्रपत्र -9 के अंदर CWSN  को YES करने पर CWSN का प्रकार फीड का ऑप्शन है।


क्या कक्षा 1 से 7 तक क्या किसी बच्चे को उसी कक्षा में रिपीट किया जा सकता है?

हा किया जा सकता है, इसके लिए अभिभावकों से सहमति पत्र ले और result & promate पर क्लिक कर student जिनको रिपीट करना ह उसके नाम के आगे promate की बजाए reapt को चुने और save कर दे

सर यदि किसी कार्मिक का आकस्मिक निधन हो जाये तो उसकी बकाया मासिक सेलरी नोमिनेटेड पर्सन को किस प्रकार मिलेगी।

पहले मास्टर में जाकर के नॉमिनी के बैंक अकाउंट की डिटेल अपडेट करें।

एम्प्लोयी का स्टेट्स Death अपडेट करें।

एम्प्लॉई पे डिटेल में जाकर के ऐड नॉमिनी करें, ऐड नोमिनी में जिस माह की सैलरी बना रहे हो उसकी नेट राशि डाल कर के सबमिट करें।

जब किसी कार्मिक का निधन हो जाता है, अब उसकी किसी भी प्रकार की कटौती बिल में नही करनी।

अब सामान्यतया जिस प्रकार से बिल बनाते हैं, वैसे ही बिल बनाये।


प्रश्न 59 मैंने एक छात्र की शाला दर्पण से TC काट दी लेकिन इसमे थोड़ी त्रुटि रह गई अब सही कैसे करें?

उत्तर :- TC एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि नही होनी चाहिए ,एक बार शालादर्पण से TC काटने के बाद में इसमे संशोधन संभव नही है फिर भी भुल वंश कोई गलती हो गई हो तॊ  ऐसे विद्यार्थियों की जारी ओरिजनल ऑनलाइन TC पुनः प्राप्त कर पूर्व की भांति S.R.रजिस्टर से हस्तलिखित TC जारी करे और इस पर काटी गई ऑनलाइन TC का शालादर्पण क्रमांक अंकित करें !
शाला दर्पण पर किसी भी संशोधन के लिए विद्यालय लेटर पैड पर लिख कर  rmsaccr@gmail.com पर mail करें



प्रश्न 60  शालादर्पण पर NSO किये गए किसी विद्यार्थी का पुनः प्रवेश उसी दिनांक को किस प्रकार किया जा सकता है ?


उत्तर 
1. किसी विद्यार्थी को NSO करने के बाद यदि हमें लगे कि :- 
• विद्यार्थी त्रुटिवश NSO हो गया है अथवा
• विद्यार्थी के प्रपत्र 5/प्रपत्र 9 में संशोधन करना शेष रह गया है अथवा
• वर्तमान सत्र से पिछले सत्र में विद्यार्थी का result & promotion करना भूलवश रह गया है अथवा
• विद्यार्थी से सम्बंधित ऐसा कोई updation जो NSO करने से पहले होना चाहिए था, वो बाक़ी रह गया है

तो उपर्युक्त इन सभी परिस्थितियों में विद्यार्थी को पुन: नियमित करने के लिए ‘लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथक’ module से ‘पुन: नियमित करे’ विकल्प का चयन करना चाहिए ताकि विद्यार्थी उसी सत्र में पुन: नियमित हो सके जिस सत्र में उसे NSO किया गया था और ज़रूरी शेष updation के बाद फिर से NSO किया जा सके।

2. “नाम पृथक पुन: प्रवेश” module का उपयोग सिर्फ़ और सिर्फ़ उसी दशा में किया जाना चाहिए जब किसी NSO विद्यार्थी को “वर्तमान सत्र” में उसकी NSO वाली कक्षा में पुन: प्रवेश दिया जाना हो।

प्रश्न 61 किसी छात्र की शालादर्पण TC गुम होने पर किसी छात्र को अधिकतम कितनी बार TC दी जा सकती है और ये कहाँ से प्राप्त होगी

उत्तर :- ओरिजिनल TC एक ही बार दी जाती है।उसके बाद आवेदनकर्त्ता के शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर डुप्लीकेट TC जारी कर दी जाती है।उस शपथ पत्र को SR रजिस्टर में डालकर डुप्लीकेट TC की एंट्री की जाती है ।इसके बाद तीसरी बार tc जारी नही की जा सकती।केवल एक प्रमाण पत्र जारी कर सकते है कि आवेंदनकर्त्ता ने निम्न वर्ष में निम्न एग्जाम पास की है। शालादर्पण में report टेब पर क्लिक कर TC पर क्लिक करें और SR नंबर डाल कर सर्च करें वंहा काटी गई tc की डिटेल होगी उसमे लास्ट में डुप्लीकेट tc काटने की डेट डाले और save करें फिर student के नाम पर क्लिक कर tc प्रिंट करें

प्रश्न 62 एक विद्यार्थी कक्षा 10 में पूरक आया है अब वह पूरक परीक्षा नहीं देना चाहता तथा विद्यालय से टीसी मांग रहा है बिना पूरक परीक्षा परिणाम अपडेट कि विद्यार्थी की टीसी किस प्रकार जारी की जा सकेगी

उत्तर :- पहले आप result & promate में उसका रिजल्ट fail with supplimentry कर save करें तत्पश्चात उसकी tc जनरेट करें

प्रश्न 63 नव प्रवेशित विद्यार्थी की गलत कक्षा मे प्रविष्ठी हो जाने पर व confirm कर दिए जाने के बाद किस प्रकार संशोधन हो सकता है?

उत्तर :- शालादर्पण पोर्टल के विद्यार्थी मोडयुल में (नवीन जारी प्रपत्र) --->लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथक का चयन करें व एस. आर. क्रमांक मे जा कर 'गलत प्रविष्टि के कारण नाम पृथक' ऑप्शन से नाम पृथक कर नवीन कक्षा में प्रवेश करेंI  अब समान एस. आर. नंबर से सही कक्षा मे नवप्रवेशित विद्यार्थियों की तरह प्रविष्टि करें ।


_यदि प्रवेश शालादर्पण की ऑनलाइन TC के माध्यम द्वारा गलत कक्षा में प्रवेश करने पर संशोधन विद्यालय login से संभव नहीं है  इस प्रवेश को cancel करने के लिए rmsaccr@gmail.com पर request भेजेंI ऑनलाइन TC की कॉपी भी मेल करेंI प्रवेश cancel होने के बाद पुनः ऑनलाइन सही कक्षा में प्रवेश देवें Irmsaccr@gmail.com_ अथवा bikanersd@gmail.com पर सभी सुचनाये लिख कर वांछित संशोधन हेतु लिखे |

प्रश्न 64 27 वर्षीय acp फॉर्म भरने का प्रोसेस बतायें ?

उत्तर :- आप निम्न कागज तैयार करें 
1. पिछले दिनों 9/18 के फिक्सेशन आदेश की प्रति 
2. एक दो संतान सम्बन्धी घोषणा स्टाम्प पर नोटरी करवा कर सेवा पुस्तिका के साथ सी बी ई ओ ऑफिस द्वारा CDEO  को भेजना है |



प्रश्न:- 67 आयु के आधार पर शाला दर्पण पे प्रवेश नहीं हो रहा है ?
उत्तर:- आयु अनुसार कक्षा का चयन तथा कक्षा स्तर में mismatch नहीं होना चाहिए।
जैसे 👇🏽👇🏽
5 वर्ष है तो कक्षा 1 में
6 वर्ष है तो कक्षा 2 में
7 वर्ष है तो कक्षा 3 मे

उपरोक्त👆 अनुसार शपथ पत्र के आधार पर नवीन प्रवेश देंगे, तो अवश्य ही नाम नवप्रवेश में  सेव हो जायेगा |

प्रश्न 68 सेवा पंजिका में लिपिकीय त्रुटि से जन्म तिथि में संशोधन की प्रक्रिया बताएं।

उत्तर :- आप अपने बोर्ड परीक्षा प्रमाणपत्र में अंकित जन्मतिथि को वर्तमान DDO से cutting attested करके नवीन प्रमाणिक जन्मतिथि अंकित कर DDO से हस्ताक्षर करवा लें |
और अपनी 10 की मार्कशीट की स्वयम व DDO अटेस्टेड करवाकर सेवा पुस्तिका में संधारित करें

प्रश्न 69 एक विद्यार्थी कक्षा 10 में पूरक आया है अब वह पूरक परीक्षा नहीं देना चाहता तथा विद्यालय से टीसी मांग रहा है बिना पूरक परीक्षा परिणाम अपडेट कि विद्यार्थी की टीसी किस प्रकार जारी की जा सकेगी ?

उत्तर :- इसके लिए आप निम्न प्रोसेज अपनावे ⤵️
👉पहले आप result & promate में उसका रिजल्ट
👇
 fail with supplimentry कर 
👇
save करें तत्पश्चात 
👇
उसकी tc जनरेट करें |

प्रश्न 70 सर एक मैटर है एक बच्चा है जिसकी उम्र 14 साल है सातवीं कक्षा में एनएसओ कर दिया है अब उसको आठवीं में डायरेक्ट भर्ती कर सकते हैं क्योंकि उम्र ज्यादा हो गई है ?


उत्तर  :- बिलकुल आप कर सकते है 

लेकिन जब पुनः प्रवेश देते हो तो उम्र के आधार पर करें बच्चे का जन्म का कोई प्रमाण होना चाहिए

अगर बच्चे का स्तर कमजोर है तो आप कम से कम 7 वी में अवश्य प्रवेश दे सकते है इसमें लिए आपको बच्चे का एक स्तर जांचने के परख अवश्य लेना होगा और इसे बच्चे के आवेदन के साथ संलग्न रखें


प्रश्न 71 यदि किसी कक्षा के promotion के बाद किन्हीं कारणों से green sheet process करनी हो और process, lock & unlock button active नहीं हो तो क्या करें ?

उत्तर :- इसके लिए आप निम्न प्रोसेज अपनावे

1. cancel the promotion of all students of related class
2. unlock, process & lock the green sheet
3. then promote all the students again

इसी प्रकार 

• यदि कक्षा 9 के पूरक विध्यार्थियों की green sheet में supp. result date, supp. subject & marks और supp. result नहीं आयें अथवा

• download marks sheet module में पूरक विध्यार्थी का नाम ही ना आयें अथवा

• पूरक विध्यार्थी की marks sheet में draft लिखा आए अथवा 

• कक्षा 9 के पूरक  विध्यार्थियों के re-exam/supp. marks entry module में roll no. fill करने पर marks entry की जगह सिर्फ़ result लिखा आए तो :-

1. cancel the promotion of all the students of related class
2. unlock, process & then lock the green sheet again
3. enter & save supp. marks in ‘re-exam/supp. marks entry’ module
4. download the green sheet & marks sheet of supp. students and check
5. then promote all the students (according to main exam result)
6. promote supp. students (according to supp. exam result)

इसी प्रकार 

• यदि किसी विध्यार्थी की marks sheet में प्रपत्र-5 (विध्यार्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक व लिंग) में कोई correction करना हो तो :-

1. update format-5 of that student
2. then wait & keep patience (😊)
3. the same will reflect in marks sheet after a few hours
4. download corrected marks sheet after auto updation.

प्रश्न  73 पेमेंजर से SI लोन का ब्याज किस हेड में जमा होता हैं ?

उत्तर :- पेमेंजर में SI नाम से कटौती को सिलेक्ट कर के ब्याज की राशि भर दो जितना आप चाहते हो

वो स्वतः जमा हो जाएगी |



प्रश्न 74  Peeo/नोडल से विद्यालयों को व विद्यालयों से विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन ही वितरण किया जाना है। अतः सत्र 2019-20 में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण शाला दर्पण पर कैसे करें ?

उत्तर :- आपको शाला दर्पण पर विभिन्न कार्य विभिन्न लॉगिन से निम्न प्रकार से करने है --

👉 नोडल/विद्यालय लॉगिन से किये जाने वाले कार्य---

शालादर्पण विद्यालय लॉग इन पर निशुल्क पाठ्य पुस्तको के वितरण की ऑनलाइन प्रविष्टि

(स्टेप -1)
विद्यालय में संचालित नि:शुल्क पाठ्य पुस्तको का चयन (FreeTextBooks Profle)
(स्टेप -2)
गत सत्र की अवितरित नई/ विधार्थियों से प्राप्त पुरानी /नोडल से वर्तमान सत्र में प्राप्त नई ,  नि:शुल्क पाठ्य पुस्तको की संख्या की प्रविष्टि  (FTB Recivied by Nodal&old Stock Entry ):- कॉलम A1, B1 व C1 में
(स्टेप -3)
कक्षावार विधार्थियों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तको का वितरण – ( Books Distribution To Student)
(स्टेप -4)
विद्यालय लॉग इन से निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की अतिरिक्त मांग


👉 शालादर्पण नोडल लॉग इन /Schemes/Free TextBooks

(FTB Nodal Step-1)
नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों की कुल नोडल मांग की प्रविष्टि   – (Demand By Nodal)-
(FTB Nodal Step-2)
डिपो से नोडल को प्राप्त पुस्तकों की प्रविष्टि   – (Recived by Nodal)-
(FTB Nodal Step-3)
नोडल दवारा अधीनस्थ विद्यालयों को नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का ऑनलाइन वितरण  – (Distribution By Nodal)-
(FTB Nodal Step-4)
नोडल लॉग इन से निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की अतिरिक्त  विद्यालय मांग को एप्रूव्ड करे

👉 शालादर्पण ब्लाक  लॉग इन /Schemes/Free TextBooks

(FTB Block  Step-1)

ब्लाक  लॉग इन से निशुल्क पाठ्य पुस्तकों की अतिरिक्त  विद्यालय मांग को एप्रूव्ड कर अन्य नोडल से मैप करे


प्रश्न 75 नवनियुक्त कार्मिक की कार्यग्रहण में दी गयी काल्पनिक id को कैसे चेंज करे ?

उत्तर :- आपको निम्न प्रोसेज अपनाना हैं

  1👉 शाला दर्पण में पीईईओ रोल खोले 
2👉 इसके बाद पीईईओ रोल में स्टाफ कार्यग्रहण/कार्यमुक्त ऑप्शन खोले 
3 👉इसके बाद उसमें कार्यग्रहण पर ओके करे आपके सामने कार्यग्रहण और कार्यमुक्त दो ऑप्शन आएंगे वहाँ आप कार्यग्रहण पर ओके करे 
4 👉इसके बाद सभी पद वार रिपोर्ट आएगी इसमे जिस कार्मिक के आपको संशोधन करना उसके पद के सामने के edit को ओके करे 5 👉इसके बाद उस कार्मिक की सूचना प्रदर्शित होगी उसमे आप कार्मिक की id बदलकर सभी कॉलम भरते हुए सेव करे इस प्रकार आप आसानी से id बदल सकते हैं ।
नोट-माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों की एम्प्लॉई आईडी एवम नाम आदि सुधार हेतु निर्धारित प्रपत्र में rmsaccr@gmail.com पर मेल करें


एक संस्था प्रधान/राज्य कर्मचारी जानने योग्य बेसिक लेखा नियम
सामान्य वार्ता पर आधारित कुछ जानकारी
1. भुगतान जब करना हो तभी राशि ड्रॉ करे।
2. निजी निक्षेप खाते का पैसा 31 मार्च को लेप्स ना हो इसलिए कोई राशि आहरण नहीं करे।
3. बैंक से धन राशि आहरण हेतु अनुमति हो एवम उस हैड में राशि उपलब्ध होनी चाहिए।
4. नियम 10 G&FR का एक मुख्य नियम हैं। सरकार हर अधिकारी से मितव्ययता की अपेक्षा करती है एवम धन इस प्रकार व्यय करे जैसा एक सामान्य बुद्धि का व्यक्ति स्वयम् का निजी धन खर्च करता हैं।
5. जब भी कोई व्यय करे तब मांग के अनुसार ही व्यय करे। मांग से अधिक खरीद नहीं करे।
6. कोई भी व्यय स्वयम् के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष फायदे के लिए ना हों
7. किसी व्यक्ति विशेष के फायदे के लिए व्यय नहीं करे।
8. केश बुक का नियमित संधारण करे।
9. GA 19 तैयार करके नियंत्रण अधिकारी को प्रेषित किया जाना चाहिए। अब पे मैनेज़र द्वारा अब ऑटो तैयार होता है इसे आप प्रत्येक माह की 5 तारीख तक नियंत्रण अधिकारी को भेज दिया जाना चाहिए। इसकी आवश्यकता बजट निर्माण के समय भी रहेगी।
10. आपको अपने कार्यालय की रोकड़ पञ्जिका व वाउचर नियमित रूप से जांच करनी चाहिए।
11. किसी भुगतान को अनावश्यक रूप से नहीं रोका जाना चाहिए। किसी भुगतान को करने हेतु कोई विधिक बाधा है तो ऐसा भुगतान सक्षम स्वीकृति के पश्चात करना अपेक्षित हैं।
12. किसी प्रमाणपत्र पर जब आप हस्तक्षर करते है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी होती है अतः संतुस्ट होकर ही हस्ताक्षर नहीं करे।
13. जब लेखा दल आये तो उसके बैठने, जल पानी, टेबल कुर्सी, विधुत व अभिलेख उपलब्ध करवाये। आप उन्हें रेकॉर्ड उपलब्ध करने से मना नहीं कर सकते।
14. बिना अधिकार करार नहीं करे।
15. जो भी राशि व्यय करे उसे नियमानुसार उसी दिन लेखो में संधारित करे एवम राशि को बैंक में जमा करवाये।
16. 4 जुलाई 2014 के पश्चात सभी चालान ऑनलाइन जेनरेट हो रहे है । इससे पूर्व बजट कंट्रोल DDO को करना पड़ता था। अब बिना बजट के बिल जेनरेट नहीं किया जा सकता हैं।
17. जब कोई राशि प्राप्त करनी हो तो ध्यान रहे की धन की अधिकतम सीमा 500 है। यह राशि भारतीय मुद्रा में होनी चाहिए। हम भारतीय मुद्रा को स्वीकार करने से मना नहीं कर सकते।
18. जब चेक स्वीकार करना हो तो स्थानीय स्तर पर क्लियर होने वाला चेक होना चाहिए। अंतिम दिनाक जब तय हो तो क्लियर होने की अवधि के अनुसार चेक लेवे।
19. जब किसी पार्टी का चेक बाउन्स हो जाए तो उससे पेनल्टी राशि रोकड़ लेकर ही राशि रोकड़ में स्वीकार की जाती हैं।
20. चेस्ट की एक चाबी उच्चाधिकारी के पास जमा करनी चाहिए।
21. आपकी अनुपस्थिति में GA 55 पर हस्ताक्षर हेतु आपको किसी को अधिकृत करना चाहिए, सामान्य स्तिथि में यह कार्य केशियर कर सकता हैं।
22. जिस दिन केश बुक खुले उसी दिन बन्द भी करे व किसी से योग चेक करवाना चाहिए।
23. बिल बनवाने का कार्य पे मेनेजर पर होता है, अपने ID से खाता खोलकर बिल बनवाले और सम्पूर्ण चेक कर ट्रेज़री को फॉरवर्ड कर हार्ड कॉपी पर सील व हस्ताक्षर कर भिजवाना हैं।
24. पे मेनेजर पर ROP recover of payment भी सम्भव हैं।
25. राजस्थान प्रोक्युरमेंट एक्ट के तहत निविदा निकाले तो उसकी भाषा सुस्पष्ट होनी चाहिए। G&FR में इस कार्य हेतु नमूना उपलब्ध हैं। एक बार आदेश निकालने के पश्चात सुपीरियर अधिकारी की अनुमति से ही संशोधन संभव होगा।
26. जब सामग्री किसी दूसरे देश से मंगवानी हो तो दर FOR लेनी चाहिए।
27. भुगतान के समय TDS काटने की सुचना पूर्व में ही अंकित कर देनी चाहिए।
28. कोई भी टेंडर अंनंत काल के लिए जारी नहीं हो सकता हैं। ऐसा टेंडर वित् विभाग की सहमति से जारी करे।
29. SDP पोर्टल पर लोगिन करके प्रोक्युरमेंट एन्टाइटल फॉर्म प्राप्त करके अपना रजिस्ट्रेशन करवाले। रेजिस्ट्रेशन के पश्चात आप निविदा करने तक एन्टाइटल हैं। हम एक वित्तीय वर्ष में 10 हज़ार तक व एक साल में एक लाख तक खरीद बिना निविदा कर सकते हैं।
30. “क्रय समिति” की अनुशंषा पर बिना टेंडर 50 हजार तक खरीद की जा सकती है इसकी एक सत्र में सीमा 3 लाख हैं। क्रय समिति में कार्यालयाध्यक्ष के साथ एक लेखाकार व तकनीकी कार्मिक होना जरुरी हैं।
31. एक साल में 3 कोटेशन लाकर एक लाख तक की खरीद की जा सकती हैं। एक बार में 2 लाख व साल में ऊपरी सीमा 10 लाख के ऊपर खुली निविदा करनी पड़ेगी व SDP पोर्टल पर प्रदर्शन करना पड़ेगा।
32. निर्माण में 10 लाख के ऊपर के आर्डर हेतु P निविदा करनी होती हैं।
33. DSC यानी digital signature certificate ।
34. 5 लाख या उससे अधिक राशि हो तो 10 दिन व स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित करना पड़ेगा। इस समाचार पत्र की न्यूनतम प्रसार संख्या 50 हज़ार हो।
35. अमानत राशि से तातपर्य टेंडर के साथ जमा कराने वाली राशि से है जबकि उसका टेंडर स्वीकृत होने पर प्रतिभूति राशि ली जाती हैं।
36. यदि किसी सामान की उपलब्धि सरकारी दूकान पर उपलब्ध हो तो उसी दूकान से खरीदनी चाहिए।
37. आलमारी, कूलर इत्यादि जेल से एवम कपडा, झंडा इत्यादि खादी भण्डार से खरीद करनी चाहिए।
38. D&SG से अप्रवुड माल की खरीद हेतु किसी टेंडर की आवश्यकता नहीं हैं।
39. तोलिये 5 माह, बेड शीट 1 साल, लोहे का पलंग, कांच के ग्लास 5 माह, शेषे का जग 1 साल, मुद्दे एक साल, टिया सेट 2 साल, बिजली घंटी 2 साल, लतर बेहतर 3 साल, ऐश ट्रे, साइन बोर्ड, साइकिल, चाट बरसाती, टेबल गिलास , कुर्सी की गद्दी, झंडा, लकड़ी का पायदान 5 साल में।
नोटिस बोर्ड, झार , वाटर कूलर, रेडियो ट्रांज़िस्टर , बालरि, जाजम, संदूक, इज़ी चेयर 10 साल में अनुपयोगी हो जाती हैं।
40. सामग्री को अनुपयोगी, बेशी या कंडम घोषित करने के बाद फॉर्म SR5 में लिस्टिंग करेंगे। तकनीक वाले सामान के लिए तकनीकी व्यक्ति की राय लेनी पड़ेगी।
41. अनुपयोगी सामग्री की लिस्ट बनने के बाद सामग्री का मूल्य निर्धारण करना पड़ता हैं। सामग्री के मूल्य का आकलन करने के पश्चात उसकी नीलामी की जाती हैं।
42. 5 लाख से अधिक की नीलामी विभागाध्यक्ष के माध्यम से होगी। विभादध्यक्ष अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर सकता हैं।
43. एक लाख से ज्यादा व 5 लाख से कम मूल्य की नीलामी हेतु उप विभागाद्यक्ष के माध्यम से होगी।
44. 30000 से कम मूल्य होने पर कार्यालयद्यक्ष स्वयम् कर सकता हैं।
45. कम्प्यूटर पर डेप्रिशयशन रेट 60% हैं।
46. 10 हजार के मूल्य तक की रद्दी के विक्रय हेतु कमिटी का अध्य्क्ष कार्यालयध्यक्ष होता हैं।
47. G&FR के परिशिष्ट 6 के तहत अभिलेख के संदगरण की समय सीमा हैं। शाळा भवन के कागजात हेतु कोई समयसीमा नहीं हैं।
48. लोन व अग्रिम रजिस्टर व संस्थापन रजिस्टर तथा स्थाई सम्पतियों के कागजात स्थायी रहेंगे।
49. अवकाश अर्जित करना पड़ता हैं।
50. अवकाश अधिकार नहीं हैं।
51. आकस्मिक अवकाश, अवकाश की श्रेणी में नहीं आता है, इसका लेखा सर्विस बुक में नहीं होता।
52. क्षतिपूर्ति अवकाश मंत्रलायिक कार्मिको को राजकीय अवकाश पर कार्य करने के एवज़ में मिलता हैं। इसका बेलेंस फॉरवर्ड नहीं होगा।
53. शिक्षक हेतु आकस्मिक अवकाश का कलेंडर 1 जुलाई से 30 जून होतक हैं। अतः जिनके cl शेष है वे 30 जून तक आकस्मिक अवकाश का उपभोग कर सकते हैं।
54. उपार्जित अवकाश- शिक्षक वर्ग हेतु वर्ष के 15 उपार्जित अवकाश देय हैं।
55. अगर किसी कार्मिक ने माह की प्रथम तिथि को कार्यग्रहण नहीं किया है तो उसे उस माह अवकाश अर्जित नहीं होगी।
56. मेडिकल अवकाश स्वयम् में अवकाश नहीं होकर अर्ध वेतन अवकाश होता हैं। पुरे वर्ष सेवा करने पर ही इसे कार्मिक के खाते में जोड़ा जाता हैं। इस अर्ध वेतन अवकाश को कंम्यूट किया जाता हैं।
57. HLP को चिकित्सा या शिक्षा ग्राउंड पर कंम्यूट करवा सकता है।
58. लीव सेंक्शन करवाना आवश्यक है। लीव सेंक्शन करने हेतु कार्यालयद्यक्ष कार्यालय हित में स्वीकार कर सकते हैं।
59. कोई कार्मिक 5 साल से अधिक बिना सुचना अवकाश पर रहे तो उसकी सेवा बर्खास्त की जा सकती हैं।


जानकारी को अवगत कराने में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी आप विभाग की जानकारी देखे 
अगर आपके दिमाग मे भी कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखे 
अगर आप नवाचारी शिक्षक है तो हमारी टीम से जुड़े 
हमे लिखे 
इस ब्लॉग पर रोजाना नए प्रश्न जुड़ेंगे इसलिए इसे सहेज कर रखे shalasugam@gmail.com

Visit करें

www.shalasugam.com
पेज को like और शेयर जरूर करे
साथ ही सब्सक्राइब भी कर देवे ताकि आपको उपयोगी जानकारी समय पर मिल जाये

METABASE