Tuesday, July 9, 2019

SHALA DARPAN SAMDHAN



शाला दर्पण: शाला दर्पण से सम्बंधित नवीनतम जानकारी एवं समस्या निवारण।
शाला दर्पण: शाला दर्पण का प्रभावी उपयोग कैसे करें।
शाला दर्पण जिसे अब समन्वित शाला दर्पण कहा जाता है, राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग का सबसे महत्वपूर्ण रेस्पॉन्सिव पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से राजकीय विद्यालयों के दिन-प्रतिदिन के कार्यो के साथ ही विभाग द्वारा विभागीय सूचनाओं का संकलन, विश्लेषण व निष्कर्ष प्राप्त किया जा रहा है।
आरंभिक दौर में माध्यमिक शिक्षा हेतु शाला दर्पण एवं प्रारंभिक शिक्षा हेतु शाला दर्शन पोर्टल कार्यरत था। इन दोनों को अब समन्वित शाला दर्पण में मर्ज कर दिया गया है।


शाला दर्पण पर टीसी गलत जारी होने पर क्या करे।

TC अपडेट करने की कोई सुविधा शाला दर्पण पर उपलब्ध नही है इसलिए विद्यालय के लेटर हेड पर लिखकर जारी TC डिलीट करवाने हेतु स्कूल की मेल आईडी से जयपुर ईमेल करे।
rmsaccr@gmail.com
ईमेल में निम्न सुचना दे।
1.विद्यालय का नाम
2. U DISE CODE
3.छात्र का विवरण
4.ऑनलाइन जारी टीसी क्रमांक
5.कक्षा ओर एसआर नंबर




1.शाला दर्पण में पीईईओ रोल खोले।
2.इसके बाद पीईईओ रोल में स्टाफ कार्यग्रहण/कार्यमुक्त ऑप्शन खोले।
3.इसके बाद उसमें कार्यग्रहण पर ओके करे। आपके सामने कार्यग्रहण और कार्यमुक्त ऑप्शन आएंगे, वहाँ आप कार्यग्रहण पर ओके करे।
4.इसके बाद सभी पदवार रिपोर्ट आएगी, इस में जिस कार्मिक के EMPLOYEE ID में आपको संशोधन करना है उसके पद के सामने के edit को ओके करे।
5.इसके बाद उस कार्मिक की सूचना प्रदर्शित होगी उसमे आप कार्मिक की id बदलकर सभी कॉलम भरते हुए सेव करे। इस प्रकार आप से EMPLOYEE ID बदल सकते हैं।
B. माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों की EMPLOYEE ID संशोधन हेतु विद्यालय के लेटर पेड पर क्रम संख्या, कार्मिक का नाम, गलत व सही EMPLOYEE ID की सारणी बना कर शाला दर्पण अनुभाग जयपुर/बीकानेर भेंजें। पत्र में विद्यालय UDISE कोड, शाला दर्पण कोड व संस्था प्रधान के मोबाइल नंबर को आवश्यक रूप से लिख कर संस्था प्रधान के द्वारा हस्ताक्षरित पत्र rmsaccr@gmail.com या bikanersd@gmail.com पर प्रेषित करें। पोस्ट के कंमेंट/साथ में दिए गए प्रपत्र को भर कर भी मेल किया जा सकता है।



SIQE सम्बंधित पोस्टिंग शाला दर्पण पर।


राज्य में संचालित समस्त राजकीय विद्यालयों के प्राथमिक कक्षाओं ( कक्षा 1 से 5 ) एवं कक्षा 6
से 8 के चयनित विद्यालयों में शैक्षिक स्तर उन्नयन हेतु राज्य सरकार द्वारा प्राथमिक कक्षाओं में
एसआईक्यूई कार्यक्रम के अंतर्गत सीसीई एवं गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कक्षा शिक्षण के दौरान सीखने-सीखाने की प्रक्रिया को गुणवत्ता पूर्ण बनाने हेतु शिक्षकों द्वारा
सीसीई/एसआईक्यूई सामग्री, यथा -: विषयवार, कक्षावार व टर्मवार पाठ्यक्रम विभाजन पुस्तिका,
विषयवार व टर्मवार आकलन सूचक अंकन पुस्तिका (चेकलिस्ट), वार्षिक आकलन अभिलेख पंजिका व विद्यार्थीवार वार्षिक आकलन प्रतिवेदन प्रयुक्त की जाती रही है।
जुलाई के प्रथम सप्ताह में कक्षा 2 से 5 तक संबंधित बच्चों का आधार रेखा/पदस्थापन आंकलन प्राथमिकता के साथ करवाया जाना भी सुनिश्चित करें।

शाला दर्पण पोर्टल पर आधारभूत सूचना हेतु-
शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल लॉगिन पर SCHOOL मॉड्यूल में शौचालय, पेयजल और विद्युत कनेक्शन की सूचना को भर कर फोटो अपलोड करने के लिए आपके mbl से पिक लेने के बाद फ़ोटो को कम mb यानी kb या resize करने पर ही फोटो अपलोड होते है।
फोटो resize करने के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध सॉफ्टवेयर PHOTO RESIZER का लिंक-

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.xllusion.app.photoresizer
Note:- लिंक केवल Mbl द्वारा फोटो अपलोड करने हेतु ही हैं।


छात्र चरित्र प्रमाण पत्र हेतु

Report Tab में The most awaited module “Student Character Certificate” शुरू किया गया है।
1. अब शाला दर्पण पर TC जारी करने के बाद विध्यार्थी का CC भी online जारी किया जा सकेगा।
2. इस module की सहायता से अध्ययनरत विध्यार्थियों का भी आवेदन के आधार पर ‘अध्ययनरत सह चरित्र प्रमाण पत्र‘ जारी किया जा सकेगा।
3. साथ ही अब तक जिन विध्यार्थियों की शाला दर्पण पर TC जारी की जा चुकी है और उनको पूर्व में CC जारी नहीं हुआ है तो उनके द्वारा आवेदन किए जाने पर उनको भी अब online ही CC जारी किया जा सकेगा।

शाला दर्पण से विद्यार्थी की का चरित्र
प्रमाण पत्र ऑनलाइन निकालने के ।
लिए विशेष ध्यान रखने योग्य सूचना:—
पोर्टल से सर्वप्रथम विद्यार्थी का चरित्र
प्रमाण पत्र ऑनलाइन निकालें उसके बाद
उस विद्यार्थी की टीसी निकाले अन्यथा
टीसी पहले निकालने पर उसका डाटा
पोर्टल से हट जाता है जिसके कारण बाद
में चरित्र प्रमाण पत्र नहीं निकल पाता है।
अतः पहले चरित्र प्रमाण पत्र प्रिंट निकाल
ले उसके बाद ही TC निकालें।


शालादर्पण पर NSO किये गए किसी विद्यार्थी का पुनः प्रवेश उसी दिनांक को किस प्रकार किया जा सकता है?

ANS: 1. किसी विद्यार्थी को NSO करने के बाद यदि हमें लगे कि :-
• विद्यार्थी त्रुटिवश NSO हो गया है अथवा
• विद्यार्थी के प्रपत्र 5/प्रपत्र 9 में संशोधन करना शेष रह गया है अथवा
• वर्तमान सत्र से पिछले सत्र में विद्यार्थी का result & promotion करना भूलवश रह गया है अथवा
• विद्यार्थी से सम्बंधित ऐसा कोई updation जो NSO करने से पहले होना चाहिए था, वो बाक़ी रह गया है
तो उपर्युक्त इन सभी परिस्थितियों में विद्यार्थी को पुन: नियमित करने के लिए ‘लगातार अनुपस्थिति के कारण नाम पृथक’ module से ‘पुन: नियमित करे’ विकल्प का चयन करना चाहिए ताकि विद्यार्थी उसी सत्र में पुन: नियमित हो सके जिस सत्र में उसे NSO किया गया था और ज़रूरी शेष updation के बाद फिर से NSO किया जा सके।
2. “नाम पृथक पुन: प्रवेश” module का उपयोग सिर्फ़ और सिर्फ़ उसी दशा में किया जाना चाहिए जब किसी NSO विद्यार्थी को “वर्तमान सत्र” में उसकी NSO वाली कक्षा में पुन: प्रवेश दिया जाना हो।


शाला दर्पण पर प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के मूल पद व मूल विषय परिवर्तन की प्रक्रिया क्या है?

ANS: A.प्रारंभिक शिक्षा (PS/UPS) के कार्मिकों के मूल पद या मूल विषय परिवर्तन सम्बन्धी प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), मुख्यालय के माध्यम से शाला दर्पण अनुभाग, शिक्षा संकुल, जयपुर को भिजवाए जाते है। PEEO के द्वारा forwarding के साथ निम्न डॉक्यूमेंट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कराए जाने हैं।
a. कार्मिक सेवा पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ की प्रतिलिपि।
b. 2012 से पूर्व पदस्थापित कार्मिकों हेतु प्रशेक्षिक (बी.एड., एस.टी.सी.) व शैक्षिक स्नातक ( B.Sc., B.A. etc) स्तर अंकतालिका की फ़ोटो प्रति।
c.2012 से बाद पदस्थापित कार्मिकों हेतु नियुक्ति आदेश की प्रति।
B. माध्यमिक शिक्षा के कार्मिकों के मूल पद या विषय संशोधन हेतु कार्मिक (प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक इत्यादि) के नियुक्ति/पदोन्नति आदेश की प्रतिलिपि को प्रधानाचार्य के माध्यम से rmsaccr@gmail.com या bikanersd@gmail.com पर भेंजे। L1/L2 के मूल पद या मूल विषय संशोधन हेतु 6d आदेश के साथ शैक्षिक व प्रशेक्षिक योग्यता की प्रतिलिपि प्रधानाचार्य के माध्यम से दी गई ईमेल पर प्रेषित करें।

जो राशि माह दिसंबर 2018 के वेतन बिल से हितकारी निधि की काटी गई थी । उसके बाद क्या करना है ये प्रक्रिया करेंगे :-
1. सबसे पहले ये देखना है कि माह दिसंबर के वेतन बिल कोषालय से पास होकर राशि कार्मिक के खाते मे आ गई है ,और बिल पर वापस TV No.लग गया है ।
2. अब हम DDO पर login करके उसके रिपोर्ट सेक्शन में
DDO Reports पर आयेंगे उसमे हमे
Group wise Reports लिखा दिखाई देगा ।उस पर कर्सर ले जाने पर ECS Cash Book
दिखाई देता है ।
3. हमे उसको ओपन करके चाही गई प्रक्रिया के अनुसार बिल नंबर डालना है और शो रिपोर्ट करके रिपोर्ट निकाल कर प्रिंट ले लेना है ।
4. उक्त प्राप्त रिपोर्ट एंव बिल के साथ निकाली गई हितकारी निधि के Copretive Sheduele
की प्रतिलिपि पत्र के साथ संलग्न करके डीडीओ के हस्ताक्षर करवा कर निदेशक हितकारी निधि माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को भिजवाना है
5. अब हमे ये कार्य भी करना है की जो कटौती हमने कर ली है उसको एम्पलोइ सेलरी वाले Bulk Deduction मे Hitkari nidhi की deduction को सभी bill wise डिलीट कर देना चाहिए ताकी पुन: वह कटौती आगामी माह मे नही हो सके
6. Pripaymanagr पर Sub DDO मे ECS Cash Book देखने का विकल्प नहीं है क्योंकि Sub DDO पर bill बनकर DDO यानी CBEO office मे जाते हैं और वहीं संकलित बिल बनाकर पास कराते हैं ।
7. इसके लिए आपको केवल पूर्व में निकाले गये coprative Sheduele की copy पर टीवी नं लिखते हुए पत्र के माध्यम से निदेशालय को भेजना होगा । चाहें तो अतिरिक्त प्रति CBEO को भेज सकते हैl

अगर हितकारी निधि की राशि कट गई लेकिन वह राशि किसी साथी के खाते मे चली गई है तो ऐसी स्थिति में आप को चाहिए कि उस कार्मिक से वह राशि रोकड़ या चेक से प्राप्त करके रसीद जारी करें और प्राप्त राशि का Demand Draft बनाकर लिस्ट सहित पत्र मे इसका उल्लेख करते हुए निदेशालय को भेज दें।



समस्त संस्थाओं द्वारा निम्न तथ्यों की पालना की जानी है-

(I) शाला दर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित सभी कार्मिकों का मूल पद एवं विषय सेवा कार्मिक के सेवा अभिलेख के अनुसार 100% सही है।
(नोट:- )
1. नवीन तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2012, 2013, 2016 एवं 2018 में नियुक्त कार्मिकों का मूल पद एवं विषय उनका प्रथम नियुक्ति आदेश में वर्णित मूल पद एवं विषय रहेगा।
2. बिंदु संख्या 1 से भिन्न तृतीय श्रेणी अध्यापकों का मूल पद एवं विषय उनके प्रथम नियुक्ति के समय की योग्यता के आधार पर निर्धारित होगा-
(A) BSTC प्रशैक्षणिक योग्यता के आधार पर अध्यापक पद पर नियुक्त (प्रथम नियुक्ति के समय) अध्यापकों का लेवल प्रथम निर्धारित होगा।
(नोट:- विशेष ध्यान रखें कि प्रथम नियुक्ति के पश्चात अर्जित की गई प्रशैक्षणिक योग्यता B.Ed./शिक्षा शास्त्री अध्यापक की पद्दोन्नति में सहायक होगी लेकिन तृतीय श्रेणी अध्यापक पद के लेवल निर्धारण का आधार नहीं होगी)
(B) B.Ed./शिक्षा शास्त्री प्रशैक्षणिक योग्यता के आधार पर अध्यापक पद पर नियुक्त (प्रथम नियुक्ति के समय) अध्यापकों का लेवल द्वितीय निर्धारित होगा एवं प्रथम नियुक्ति के समय स्नातक के विषयों के आधार पर ही क्रमशः गणित/विज्ञान, अंग्रेजी, हिन्दी, तृतीय भाषा, सामाजिक अध्ययन एवं सामान्य विषय निर्धारित होगा।
(नोट:- विशेष ध्यान रखें कि प्रथम नियुक्ति के पश्चात अर्जित की गई अतिरिक्त (Additional) स्नातक अध्यापक की पद्दोन्नति में सहायक होगी लेकिन तृतीय श्रेणी अध्यापक लेवल द्वितीय के विषय निर्धारण का आधार नहीं होगी)
(II) शाला दर्पण पोर्टल पर कार्मिक की वर्तमान मूल पद एवं विषय पर विद्यालय में कार्यग्रहण तिथि एवं वर्तमान मूल पद एवं विषय पर जिले में कार्यग्रहण की तिथि सेवा अभिलेखों के अनुसार 100% सही है।
(III) पूर्व में संबंधित मूल पद-विषय से प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में समायोजित कार्मिकों में जिले में कार्यग्रहण तिथि के आधार पर कनिष्ठतम कार्मिक से वरिष्ठ (जिले में अधिक ठहराव वाले) 6D के तहत सेट अप परिवर्तित एवं शिक्षा विभाग में नियुक्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थापित सभी कार्मिकों को प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में समायोजन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा को सुपुर्द की जाने वाली सूची में शामिल कर लिया गया है। एक भी कार्मिक के शामिल होने से शेष रहने पर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
(नोट:- उक्त प्रारम्भिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में समायोजन के लिए सुपुर्द की जाने वाली सूची जिले में कार्यग्रहण तिथि के वरीयता क्रमानुसार शाला दर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित रिपोर्ट 6D कार्मिकों की विस्तृत रिपोर्ट* के अनुसार ही होनी चाहिए। एवं तैयार की गई सूची को शाला दर्पण प्रकोष्ठ बीकानेर/जयपुर को मेल करके Cross Verify करवाकर ही भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।



शाला दर्पण पर साफ-सफाई सूचना-


राजकीय विद्यालयों के शौचालयों की संख्या, शौचालयों की नियमित सफाई व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता एवं विद्युत/सौलर कनेक्शन की सूचना मय फोटोग्राफ की आवश्यकता है। उक्त सूचनाओं के संकलन हेतु शाला दर्पण पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड की जाती है, पोर्टल के होम पेज पर सूचनाओं के अपलोड किये जाने हेतु ‘कृपया ध्यान दे’ को टैग किया गया है।
सूचनाओं को अपलोड विद्यालय के
प्रधानाध्यापक करेगें एवं प्रमाणीकरण सम्बन्धित ब्लॉक के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा
किया जायेगा।

FREE TEXT BOOK(FTB) की एंट्री शाला दर्पण पर कैसे करें?

उत्तर :- शाला दर्पण पर FREE TEXT BOOK(FTB) की एंट्री स्कूल लॉगिन के अंदर SCHEME टैब में फ्री टेक्स्ट बुक (FREE TEXT BOOK) में करनी है।
नोडल एवं स्कूल लॉगिन दो प्रकार की एंट्री की जानी है
👉नोडल पर BOOK की डिमांड की जा चुकी हैं, यहाँ बुक्स प्राप्त होने के बाद कि एंट्री के बारे में बताया जा रहा हैं।
FREE TEXT BOOK पर क्लिक कीजिए
आपको निम्न ऑप्शन दिखाई देंगे👇👇
👉 FTB New Demand By Nodal (नोडल हेतु)
👉 FTB New Received By Nodal (नोडल हेतु)
👉 FTB New Distribution By Nodal (नोडल हेतु)
👉 FTB New Profile (स्कूल हेतु)
👉 FTB New Received By School (स्कूल हेतु)
👉 New Distribution By School (स्कूल हेतु)
👉जहाँ नोडल लिखा हुआ है उनकी एंट्री नोडल स्कूल से होगी।
👉सर्वप्रथम FTB New Demand By Nodal पर क्लिक करते है
यहाँ से बुक्स की डिमांड ऑनलाइन की जा चुकी है, क्लास एवम सब्जेक्ट के अनुसार बुक्स डिमांड करने का कार्य यहाँ से किया जाएगा।
अभी बुक डिमांड को लॉक किया हुआ है।
( डिमाण्ड ऑनलाइन करने हेतु मुख्य बिंदु- 1. PEEO पंचायत नोडल क्षेत्र के समस्त प्रारम्भिक (PS/UPS) व माध्यमिक शिक्षा (Sec./Sr.Sec.) के विद्यालय की कक्षा व पुस्तक वार डिमांड भरें|(संस्कृत व अन्य विद्यालयों को छोडकर) |2. शहरी FTB नोडल विद्यालय अपने परिक्षेत्र (CBEO कार्यालय द्वारा मैप्ड) समस्त प्रारम्भिक (PS/UPS) व माध्यमिक शिक्षा (Sec./Sr.Sec.) के विद्यालय की कक्षा व पुस्तक वार डिमांड भरें|(संस्कृत व अन्य विद्यालयों को छोडकर) | 3. किसी पुस्तक की डिमांड गलत प्रविष्ट होने की स्थिति में Reset बटन पर क्लिक करें | 4. किसी पुस्तक की डिमांड शून्य होने की स्थिति में पुस्तक डिमांड फील्ड को रिक्त सेव करें|(शून्य न भरें) | 5. नोडल डिमांड lock होने की स्थिति में सम्बन्धित जिले के सहा. निदेशक, CDEO कार्यालय के लॉग इन से अनलॉक करावे | ) 
👉अब बुक्स विद्यालय(नोडल) में प्राप्त हो चुकी है उनकी एंट्री FTB New Received By Nodal के अंदर करनी है जिसमे पिछले सत्र की नई शेष बुक की एंट्री एवम इस सत्र में प्राप्त की गयी नई बुक की एंट्री करनी है।
कोई भी कॉलम खाली नही छोड़े जहाँ कोई एंट्री नही करनी वहां 0 (शून्य) भरें।
बुक्स की संख्या एवम बुक्स का नाम मिलान कर संख्या भर कर SAVE ALL पर क्लिक करें।
👉 अगली स्टेप नोडल द्वारा फॉलो करनी है 👇
FTB New Distribution By Nodal
पर क्लिक कर अपने अधीनस्थ स्कूलो को बुक्स डिस्ट्रीब्यूट करनी है
FTB के अंदर 2 बुक ग्रुप है
➡  1-8
➡  9-12
ग्रुप सेलेक्ट कर स्कूल का नाम सेलेक्ट कर बुक्स की संख्या फीड* कर SAVE ALL कीजिये।
अब स्कूल निम्न स्टेप्स फॉलो करें 👇👇
सबसे पहले स्कूल लॉगिन कर FREE TEXT BOOK पर क्लिक कीजिए जो आपको SCHEMES के अंदर मिलेगा
अब 
FTB New Profile पर क्लिक कीजिए
एवम अपने स्कूल के अंदर चलने वाली बुक के सामने चेक बॉक्स के अंदर क्लिक कीजिए।
SAVE ALL कीजिये
आपकी प्रोफाइल तैयार हो गयी है।
(नोट - 1. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूर्व विद्यालय में संचालित पुस्तको का चयन किया जाना अनिवार्य है | 2. विधार्थियों को पुस्तक वितरण के बाद पुस्तक को remove किया जाना संभव नही होगा |) 
👉 प्रोफाइल तैयार होने के बाद स्कूल को प्राप्त बुक्स की एंट्री की जानी है जिसके लिए आप
FTB New Received By School पर क्लिक कीजिए।
नोडल से आपको प्राप्त बुक्स की संख्या क्लास वाइस एवम सब्जेक्ट वाइस फीड कर save all करें।
(नोट - 1. कक्षावार पुस्तके प्रदर्शित नही होने की स्तिथि में FreeTextBooks Profle में पुस्तक का चयन करे | 2. कॉलम C1 में प्रविष्ट की जाने वाली नोडल से प्राप्त नई पुस्तको की संख्या की प्रविष्टि ,नोडल से ऑनलाइन विद्यालय को पुस्तके issued किये जाने के उपरांत ही किया जाना संभव होगा| (नोडल से ऑनलाइन पुस्तके issued किये जाने पर ही निर्धारित कॉलम में ऑनलाइन प्रदर्शित होती रहेगी | )
👉 LAST STEP
बच्चो को बुक्स डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए 
New Distribution By School पर क्लिक कीजिए 
संख्या भर कर सेव कीजिये।
(नोट -1. विधार्थियों को पुस्तको के वितरण से पूण से पूर्व गत सत्र की अवितरित नई/ विधार्थियों से प्राप्त पुर्व विद्यालय में संचालित पुस्तको का चयन किया जाना अनिवार्य है | 2. विधार्थियों को पुस्तको के वितररानी /नोडल से वर्तमान सत्र में प्राप्त नई , नि:शुल्क पाठ्य पुस्तको की संख्या की प्रविष्टि कॉलम A, B व C में किया जाना अनिवार्य है |3. कक्षावार पुस्तके प्रदर्शित नही होने की स्तिथि में FreeTextBooks Profle में पुस्तक का चयन करे)
महत्वपूर्ण बातें
Book के 2 ग्रुप हैं
👉1-8(1से5 वाले स्कूल के लिए भी ये ही ग्रुप सेलेक्ट करना है)
👉9-12(9-10 ओर 9-12 वाले स्कूल के लिए ये ग्रुप सेलेक्ट करना है।

कोई भी कॉलम खाली नही छोड़े वेबसाइट लॉगआउट हो जाएगी कुछ संख्या नही भरनी वहा 0 भरें।

फीडिंग करते समय कोई गलती हो जाये तो RESET कर उस डेटा को संशोधित किया जा सकता है


अगर आपके पास शाला दर्पण से सम्बंधित अच्छे प्रश्न और उनके सही से जबाब है तो हमे भेजे हम उन्हें आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे








19 comments:

Unknown said...

Nice

Sabse mast h

Unknown said...

Good information

Unknown said...

2017 मे व्याख्याता के पद पर नियुक्त कार्मिक की शाला दप॔ण पर जोइनिग रिपोट॔ नही निकलती रही है

Unknown said...

Nice information to work smoothly in Shala Darpan

Unknown said...

नमस्कार सर
हमारे विद्यालय के कक्षा 10 की छात्रा है जिसकी सप्लीमेंट्री आई है। अब वो पूरक परीक्षा नही देना चाहती है और दूसरे विद्यालय में पड़ना चाहती है इसलिए वह टी. सी.मांग रही है परन्तु उसकी टी. सी. नहीं कट पा रही है क्योंकि उसका रिजल्ट भरना होगा परन्तु उसने परीक्षा नही दी है तो रिजल्ट भी नही भर सकते हैं। अब उसकी टी.सी. कैसे काटे? कृपया इसका मार्गदर्शन करे।

Vikram said...

प्रथम परख के अंको की शाला दर्पन पर (6-8 तक) एन्ट्री कैसे करें

EDUNDJOB.IN said...

What is the Migration Certificate?**
Migration Certificate **is a certificate which offers you to transfer you from your current school or college or university to another College or University. So **Migration Certificate allows you to get the benefits of transferring yourself. If you want to give exam in another Institution or you have any problem in your present Institute. Then you can Give Exam to migrated Institute. Migrated Certificate Allows you to take admission in another Institute.
*What Are The Benefits Of Migration Certificate?**
There are lots of Benefits of Migrated Certificate, if you want to take admission in another Institute then you must have a Migration Certificate. Features of Migrated Certificate -
Migration Certificate offers you to take admission in Another Institute.
Migration Certificate offers you Give examination to another Institute.
Migration Certificate offers you lots of benefits also.

*Who Issued Migration certificate?**
Migration Certificate is issued by the Board of your Institute or by the Central Board of Education. Migration certificate is a common certificate issued by the educational board. Migration certificate offers your dream to take admission in your dream University.
**Read Also- *Download Voter List 2020 Assam with Photo in PDF Assam new Voter list Download

**Migration Certificate Application**
* What is the Migration Certificate?**
* What Are The Benefits Of Migration Certificate?**
* How to apply for CBSE Migration Certificate online?**
* Is migration certificate and character Certificate same?**
* Who Issued Migration certificate? **
* How to Apply for Migration Certificate Online or Offline?**
* How to get a migration certificate offline?**
Click here For All Details =Read More

Aman said...

Hello app download


funny Shyari

Shala Darpan


digital Gujarat

FreeJobAlert said...

Happy holi wishes in Hindi

FreeJobAlert said...

otg kya hota hai

James Bond said...

Paatal Lok

dca kya hai dca full form


bihar fasal nuksan apply online



MOVIE BAZAR said...
This comment has been removed by the author.
MOVIE BAZAR said...

Aapka yeah content bohoti accha hai, mai aapka is content se bohot kuch sikha hai.

Shala darpan portal in Rajasthan 2020

All Knowledge about Crypto Currency said...

R/Sir,
Your article about Shala Darpan is awesome. You have done such a great work in this article.

MOVIE BAZAR said...

Aapka yeah article bohot accha hai. Thanks for this article
Jharkhand bhunaksha

MOVIE BAZAR said...

Aapka yeah article bohoti accha hai, thanks for this article

Mp Bhulekh Bhunaksha

shala darpan portal

Rajasthan SSO I'd

MOVIE BAZAR said...

Aapka yeah article bohoti accha hai, thanks for this article

Rajasthan Bhulekh Khasra

Sailor banrjkh said...

Aapka yeah article bohoti accha hai, thanks for this article


Saral Haryana Portal

MOVIE BAZAR said...

Aapka yeah article bohot accha hai. Thanks for this article
Bihar Kisan Registration

Saral Portal Haryana

METABASE