🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
आज के करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 12 जून 2019
👇👇👇👇
◆ विश्व महासागर दिवस विश्वभर में जिस दिन मनाया जाता है- 08 जून
◆ गृह मंत्रालय ने हाल ही में जिस राज्य के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को आधार बनाकर अवैध रूप से निवास कर रहे विदेशी प्रवासियों की पहचान कर उन्हें देश से निकालने के लिये विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं- *असम*
◆ हाल ही में जिस देश की सरकार ने नकली दवाओं के उभरते बाज़ार पर अंकुश लगाने हेतु स्थानीय स्तर पर बेची जाने वाली सभी दवाओं पर बारकोडिंग को अनिवार्य करने की योजना बनाई है- *भारत*
◆ प्रधानमंत्री का पदभार दोबारा संभालने के बाद नरेंद्र मोदी दो दिनों की यात्रा पर 8 और 9 जून को पहले मालदीव और उसके बाद जिस देश की यात्रा पर गये थे- श्रीलंका
◆ हाल ही में जिस बॉलिवुड अभिनेता का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था- *अमिताभ बच्चन*
◆ हाल ही में जिस खिलाड़ी को चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप की भारतीय टीम से बाहर किया गया है- *शिखर धवन*
◆ भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जो चक्रवाती तूफ़ान लगभग 95 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से गुजरात की ओर बढ़ रहा है- *वायु*
◆ हाल ही में सेव द चिल्ड्रेन द्वारा जारी ‘एंड ऑफ़ चाइल्डहुड इंडेक्स’ में भारत की रैंकिंग है- *113*
◆ जिसे हाल ही में 17वें लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है- *वीरेंद्र कुमार*
◆ हाल ही में Tableau नामक कम्पनी का अधिग्रहण जिस कम्पनी द्वारा किया गया है- *सेल्सफ़ोर्स*
★•┈┈┈•✦✿✦•┈┈┈•★
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
✍️
K.L.SEN MERTA
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
★•┈┈┈•✦✿✦•┈┈┈•★
No comments:
Post a Comment