Wednesday, June 19, 2019

राजस्थान सरकार की घोषणा, 9306 पदों पर होगी पुलिस भर्ती

राजस्थान सरकार की घोषणा, 9306 पदों पर होगी पुलिस भर्ती

Rajasthan government Police Department recruitment: ये भर्तियां कॉन्सटेबल पद और सब-इंस्पेक्टर पदों पर होंगी.

KLSENMERTABLOGSPOT.COM |
JUNE 19, 2019, 01:50 PM IST
राजस्थान सरकार की घोषणा, 9306 पदों पर होगी पुलिस भर्ती
राजस्थान सरकार ने राज्य में पुलिस विभाग को 9,000 से अधिक भर्तियां करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार, पिछले हफ्ते पुलिस मुख्यालय में पुलिस विभाग की एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें 8600 कॉन्सटेबल पद और 706 सब-इंस्पेक्टर पदों पर जल्दी रिक्रूटमेंट प्रोसेस शुरू करने की बात कही गई. ये सभी भर्तियां राजस्थान पुलिस के अंतर्गत होंगी.



इस पुलिस भर्ती से जुड़ी डिटेल राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी होने की उम्मीद है. मीटिंग में हुई कॉन्सटेबल और सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती से जुड़ी बात का गहलोत ने ट्वीट भी किया.
विज्ञापन

पिछले साल राजस्थान पुलिस ने कॉन्सटेबल पद के लिए रिक्रूटमेंट किया था. जिसमें 13,142 पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम लिया था. इन पदों के लिए हुए एग्जाम का रिजल्ट अगस्त में जारी होगा. इन पदों के लिए कुल 7.50 लाख कैंडीडेट्स ने अप्लाई किया था. इस एग्जाम की सुरक्षा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुल 14,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. PST और PET पदों के लिए रिजल्ट जिला-अनुसार जारी किया गया था.

No comments:

METABASE